बीते एक साल में महाराष्ट्र के 4 जिलों में बनाए गए 4370 घर

बीते एक साल में महाराष्ट्र के 4 जिलों में बनाए गए 4370 घर

Tejinder Singh
Update: 2018-03-22 16:26 GMT
बीते एक साल में महाराष्ट्र के 4 जिलों में बनाए गए 4370 घर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत बीते एक साल के दौरान महाराष्ट्र के गडचिरोली, नंदुरबार, उस्मानाबाद तथा वाशिम जिले में कुल 4370 आवासों का निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के गरीब लोग जो अपना घर बनाने में असमर्थ है, उनके लिए 20 नवबंर 2016 को प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की थी। सरकार ने मार्च 2019 तक देश में 1 करोड़ 2 लाख आवास बनाने का लक्ष्य रखा है। इस योजना के तहत अब तक 51 लाख आवास बनाए गए है। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने दावा किया है कि निर्धारित अवधि के दौरान शेष आवासों का निर्माण कर लिया जाएगा। पीएमएवाई-जी योजना के तहत जहां आवासों का निर्माण किया जाना है ऐसे 115 जिलों का चयन किया है। इसमें महाराष्ट्र के चार जिलों गडचिरोली, नंदुरबार, उस्मानाबाद तथा वाशिम का समावेश है। मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक इन जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में 14 महीने में कुल 4370 घर बनाए गए है। 

नंदुरबार जिले में सबसे अधिक घरों का निर्माण 
ग्रामीण विकास मंत्रालय के आंकडों के अनुसार आदिवासी बहुल नंदुरबार जिले में सबसे अधिक 2387 आवास बनाये गए है। विदर्भ के गडचिरोली जिले में 965, वाशिम जिले में 1254, सूखाग्रस्त उस्मानाबाद जिले में 764 आवास बनाए गए है।
 

Similar News