जबलपुर में 24 घंटे में मिले 59 नए कोरोना पॉजिटिव -4 साल की बच्ची से लेकर 84 साल की वृद्धा भी संक्रमित 

जबलपुर में 24 घंटे में मिले 59 नए कोरोना पॉजिटिव -4 साल की बच्ची से लेकर 84 साल की वृद्धा भी संक्रमित 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-25 08:41 GMT
जबलपुर में 24 घंटे में मिले 59 नए कोरोना पॉजिटिव -4 साल की बच्ची से लेकर 84 साल की वृद्धा भी संक्रमित 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जबलपुर में 24 घंटे में 59 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं । इन्हें मिलाकर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 973 हो गई है । शनिवार की सुबह मिली जाँच रिपोट्र्स में चौदह व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । कोरोना संक्रमित पाये गये इन लोगों में केशरवानी धर्मशाला सरकारी कुआँ निवासी 24 वर्ष की युवती, उडिय़ा मोहल्ला छोटी ओमती निवासी 43 साल की महिला,  आजाद नगर राँझी निवासी 33 साल की महिला, जियोमिन फेक्ट्री गोसलपुर के 26 वर्ष,30 वर्ष एवं 35 वर्ष के कर्मचारी, एसबीआई के एटीएम के पास कंचनपुर आधारताल निवासी 27 वर्ष का युवक, नयागांव रामपुर निवासी विक्टोरिया अस्पताल का भृत्य उम्र 34 साल, ढोलक बस्ती गोहलपुर निवासी 15 साल की बालिका, पुलिस लाइन निवासी पुलिस कैंटीन में काम करने वाली कर्मचारी  की 15 साल की बेटी, सी ओ अपार्टमेंट नेपियर टाउन निवासी 39 वर्ष का पुरुष, विश्विद्यालय परिसर पचपेढ़ी निवासी 40 वर्ष की महिला, साउथ मिलौनीगंज निवासी 66 साल का पुरूष तथा शारदा नगर आईटीआई माढ़ोताल निवासी 51वर्ष की महिला शामिल है ।पिछली रात 45 मरीज मिले, इससे संक्रमण के फैलाव की तेजी का अंदाजा लगाया जा सकता है। इनमें 4 साल से लेकर 84 साल उम्र तक के मरीज शामिल हैं। नए मरीजों में शारदा कॉलोनी शक्तिनगर निवासी 20 वर्ष का युवक, नवीन विद्या भवन के पीछे मां कृपा भवन नेपियर टाउन निवासी 59 साल की महिला, बेतवा ब्लॉक कांचघर पुलिस लाइन निवासी 45 वर्ष का पुरुष, जैन मंदिर के सामने आमनपुर मदन महल निवासी 52 वर्ष का व्यक्ति, छोटी ओमती निवासी 19 एवं 24 साल के युवकों के साथ ही वहां रहने वाली 45 साल की महिला तथा दुर्गा मंदिर के पास न्यू शास्त्री नगर निवासी 55 वर्ष की महिला शामिल हैं। इनके अलावा छोटी ओमती निवासी 19 साल का युवक, यहीं की 20 वर्ष की युवती और 35 वर्ष की महिला, आजाद नगर रांझी के 55 साल के व्यक्ति व 60 वर्ष की महिला, कृष्ण विहार कॉलोनी धोबीघाट निवासी 30 साल की महिला, प्रेम नगर मदन महल निवासी 30 वर्ष का पुरुष तथा गढ़ाफाटक बड़ी महाकाली के पास रहने वाले एक ही परिवार के 67 साल के वृद्ध एवं 64 व 31 वर्ष की महिलाएं संक्रमित मिली हैं।  अन्य संक्रमितों में  श्री राम कॉलेज  के समीप श्री कृष्ण ईको सिटी निवासी 50 एवं 55 वर्ष के व्यक्ति सहित बरगी नगर निवासी 42 साल का पुरुष, विजय नगर की 4 साल की बच्ची, 15 साल का बालक और 36 साल की महिला, शारदा नगर प्रोफेसर कॉलोनी करमेता निवासी परिवार की 6  एवं 14 साल की बालिका एवं 32 वर्ष की महिला शामिल हैं। इनके अलावा जैन मंदिर के पास शिवनगर दमोह नाका में रहने वाले एक ही परिवार के  24, 28, 33 एवं 65 वर्ष के पुरुष तथा 26 एवं 62 साल की महिलाएं कोरोना
 पॉजिटिव मिली हैं।  इनके साथ ही गेट नम्बर दो शांति कुंज राइट टाउन निवासी 48 वर्ष का पुरुष, कंचन नगर का 45 वर्ष का व्यक्ति, घण्टाघर बड़ी ओमती पुलिस क्वार्टर निवासी 47 साल की महिला,  आईटीआई शक्ति नगर खेरमाई मन्दिर के 
पीछे रहने वाला 50 वर्ष का व्यक्ति, कृतिका अपार्टमेंट नेपियर टाउन निवासी 84 साल की वृद्धा एवं 35 साल की महिला तथा जेडीए अपार्टमेंट मुस्कान प्लाजा के पीछे शताब्दीपुरम निवासी 49 साल की महिला को भी कोरोना संक्रमित पाया 
गया है।   नए कोरोना मरीजों में संस्कार सिटी सूरतलाई निवासी 43 साल का पुरुष, आईटीआई पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाला 19 वर्ष का युवक, आदर्श नगर नर्मदा रोड निवासी 19 साल का युवक एवं 62 वर्ष का पुरुष तथा श्रीनाथ मंदिर के पास उपरैनगंज निवासी 17 साल की युवती भी शामिल है।
 

Tags:    

Similar News