अकोला में 65 नए संक्रमित- 4 की मौत, बुलढाणा में मिले 3 नए मरीज- 13 डिस्चार्ज

अकोला में 65 नए संक्रमित- 4 की मौत, बुलढाणा में मिले 3 नए मरीज- 13 डिस्चार्ज

Tejinder Singh
Update: 2020-06-24 15:49 GMT
अकोला में 65 नए संक्रमित- 4 की मौत, बुलढाणा में मिले 3 नए मरीज- 13 डिस्चार्ज

डिजिटल डेस्क, अकोला। बुधवार को जहां 4 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, वहीं 65 मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने से जिले में मरीजों की तादाद बढ़़कर 1309 हो गई है। तो अब मृतकों का आंकड़ा 71 पर पहुंच गया है, जिसमें एक मरीज ने आत्महत्या की थी। बुधवार को 79 मरीजों को घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर अब तक 905 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वर्तमान समय में 333 एक्टिव मरीजों पर इलाज जारी है। बुधवार को प्राप्त रिपोर्ट में जिला कारागृह के 18 बंदियों समेत संक्रमित मरीजों में 3 महिले का बच्चा भी शामिल है। 

बुलढाणा जिले में मिले तीन नए संक्रमिततेरह डिस्चार्ज

उधर बुलढाणा में जांच के लिए भेजे गए सैंपल बुधवार 24 जून को प्राप्त हुए। जिनमें 56 की रिपोर्ट में 53 नेगेटिव तथा 03 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। संक्रमित मरीजों में धामनगांव बढ़े तहसील मोताला निवासी 9 वर्षीय बच्चा, हाश्मी नगर मलकापुर निवासी 35 वर्षीय महिला तथा घासलेटपुरा नांदूरा निवासी 45 वर्षीय पुरूष मरीज शामिल है, तथा तेरह मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 


 

Tags:    

Similar News