जंगल में बनी कोठरी से 9 लाख की शराब जब्त आरोपी फरार

जंगल में बनी कोठरी से 9 लाख की शराब जब्त आरोपी फरार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-30 13:14 GMT
जंगल में बनी कोठरी से 9 लाख की शराब जब्त आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क सतना। जसो पुलिस ने हरदुआ के जंगल में बनी अहरी कोठरी पर छापा मारकर 9 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त कर ली, मगर आरोपी चकमा देकर भाग निकला, जिसकी तलाश में संभावित ठिकानों में लगातार दबिश दी जा रही है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार सुबह मुखबिर से सूचना मिलने पर मड़ई-हरदुआ कला के जंगल में खेत पर बनी अहरी में दबिश देकर तलाशी ली गई तो वहां 150 पेटी अंग्रेजी शराब का जखीरा हाथ लग गया, जिसकी कुल कीमत 9 लाख रुपए थी लेकिन मौके पर कोई आरोपी नहीं मिला। इस संबंध में जब पूछताछ की गई तो पता चला कि उक्त घर संजय उर्फ संजू सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह 40 वर्ष निवासी अमकुई ने बनवाया है और उसी ने अवैध रुप से बिक्री के लिए शराब उतरवाई थी। आरोपी की तलाश में घर और गांव के ठिकानों पर छापा मारकर तलाशी ली गई पर वह हाथ नहीं आया। ऐसे में 1350 लीटर शराब जब्त कर आरोपी के विरुद्ध कायमी की गई, तो वहीं मदिरा के संबंध में और जानकारी के लिए आबकारी विभाग से पत्राचार की कार्रवाई शुरु कर दी गई। 
इस टीम ने दी दबिश
छापा मार कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई केशरी प्रसाद, प्रधान आरक्षक जगन्नाथ सिंह, आरक्षक नवीन प्रसाद चतुर्वेदी, संजय यादव, राहुल दुबे, अरविंद त्रिपाठी, अखिलेश्वर सिंह, पुष्पेन्द्र नट, श्रवण शर्मा और संजय सिंह ने अहम भूमिका निभाई। 

Tags:    

Similar News