साइबर सेल का एसआई बनकर हड़पे 9 हजार

साइबर सेल का एसआई बनकर हड़पे 9 हजार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-20 09:32 GMT
साइबर सेल का एसआई बनकर हड़पे 9 हजार

गुमा हुआ मोबाइल उठाने के बाद शुरू हुई कहानी, अब थाने में दर्ज कराई शिकायत 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल सर्वेंट क्वार्टर निवासी आकाश मल्लाह को एक माह पहले सड़क पर एक मोबाइल पड़ा हुआ मिला था। डर के मारे उसने मोबाइल पुलिस को नहीं दिया और सिम लगाते ही मुश्किल में फँस गया। उसके नंबर पर एक काल आया और काल करने वाले ने खुद को साइबर सेल का एसआई मरावी बताते हुए मोबाइल की कीमत की माँग करते हुए 9 हजार हड़प लिए। उसके बाद पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी देकर पैसों की माँग की जा रही है। पीडि़त द्वारा इसकी शिकायत थाने में देकर जालसाज पुलिस वाले के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है। पुलिस के अनुसार युवक ने गढ़ा थाने में  दी गई शिकायत में बताया है कि वह एक माह पूर्व सब्जी खरीदने के लिए बाजार गया था, वहाँ पर उसे एक मोबाइल पड़ा हुआ मिला था। उसने मोबाइल अपने पास रख लिया फिर एक माह बाद उसमें दूसरी सिम लगा ली। सिम लगाते ही उसके मोबाइल पर एक काल आया, काल करने वाले ने कहा कि वह साइबर सेल से एसआई मरावी बोल रहा है। उसने आकाश से कहा कि उसके पास जो मोबाइल है उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज है, उसे व उसके पूरे परिवार को जेल जाना पड़ेेगा। इसके बाद आकाश ने क्षमा याचना करते हुए अपनी गलती स्वीकार करते हुए मोबाइल लौटाने की बात की तो एसआई ने कहा कि उसे मोबाइल नहीं उसकी कीमत चाहिए। दहशत के मारे आकाश ने जालसाज एसआई की बात मानकर उसके बताए खाते में 9 हजार रुपये जमा करा दिए। उसके बाद उसे बाकी की रकम के लिए धमकाया जा रहा था। इस बात की जानकारी समाजसेवी आशीष ठाकुर को लगी तो वह आकाश व उसके परिजनों के साथ थाने पहुँचा और फर्जी एसआई की शिकायत दर्ज कराते हुए जाँच की माँग की। शिकायत के अनुसार आकाश को जिस नंबर से काल किया गया था, वह नंबर ट्रू-कालर में शिवांगी स्मार्ट सर्विस के नाम पर शो हो रहा है। 
 

Tags:    

Similar News