एक दिन में नागपुर स्टेशन से भेजी 90 टन सब्जियां, 12 क्वारंटाइन कोच तैयार

एक दिन में नागपुर स्टेशन से भेजी 90 टन सब्जियां, 12 क्वारंटाइन कोच तैयार

Tejinder Singh
Update: 2020-04-10 08:34 GMT
एक दिन में नागपुर स्टेशन से भेजी 90 टन सब्जियां, 12 क्वारंटाइन कोच तैयार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे स्टेशन से बुधवार को 90 टन सब्जियां विभिन्न शहरों में भेजी गईं। पिछले आठ दिन में केवल नागपुर रेलवे स्टेशन से 2 हजार किलो सब्जियां रेलवे के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाई गई हैं, जिसमें 7 हजार 307 पैकेट शामिल हैं। इससे रेलवे विभाग को 48 लाख रुपये की आय हुई है पूरे देश में इन दिनों परिवहन व्यवस्था ठप है। ट्रेनों के पहिए थमें हुए हैं, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में भी रेलवे ने अतिआवश्यक वस्तुओं का आवागमन के लिए मालगाड़ियों को शुरू रखा है। इन मालगाड़ियों के भरोसे दूसरे शहरों में अनाज से लेकर सब्जियां पहुंचाई जा रही हैं। पिछले आठ दिन से मालगाडियों से प्रतिदिन शिमला मिर्च, टमाटर, गाजर, बंद गोबी से लेकर सभी तरह की सब्जी-भाजी भेजी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि, बुधवार को नागपुर स्टेशन से सबसे ज्यादा सब्जियां झारसुगुड़ा, जमशेदपुर, खरतपुर, टाटानगर आदि जगहों पर भेजी गई हैं। इसी तरह प्रतिदिन सब्जियां भेजने की प्रक्रिया तेज हो रही है।

12 क्वारंटाइन कोच तैयार

क्वारंटाइन मरीजों को रखने के लिए मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने 10 कोच तैयार कर लिए हैं तथा 25 कोच तैयार किए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारतीय रेल ने लाखों क्वारंटाइन बेड तैयार करने के दिशा-निर्देश जारी किए थे। मध्य रेलवे नागपुर मंडल स्पेयर में रखे 35 कोच को क्वारंटाइन कोच के रूप में तैयार कर रहा है। एक कोच में 16 बेड होंगे। कुल 35 कोच में 500 से ज्यादा क्वारंटाइन बेड बनाए जाएंगे। 10 कोच लगभग तैयार हो गए हैं।  मंडल की ओर से मोतीबाग के अलावा गोंदिया में 5 कोच को तैयार किए जा रहे हैं। 2 कोच तैयार हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News