कर्ज से परेशान एक और किसान ने की आत्महत्या, नहीं मिली एंबुलेंस

कर्ज से परेशान एक और किसान ने की आत्महत्या, नहीं मिली एंबुलेंस

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-24 04:14 GMT
कर्ज से परेशान एक और किसान ने की आत्महत्या, नहीं मिली एंबुलेंस

डिजिटल डेस्क, नांदगांव। कर्ज से परेशान तहसील के चांदोरा निवासी नामदेव ओंकार पवार (58) नामक किसान ने कुंए में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव अस्पताल में लाने के लिए सरकारी 108 एंबुलेंस से मदद मांगी गई, लेकिन तीनों ही जगह से निराशा हाथ लगी। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण घटना का विरोध करते हुए शव अस्पताल में लेकर जाने के बजाए तहसील कार्यालय में लेकर पहुंचे। नायब तहसीलदार मीनाक्षी बैरागी व गटविकास अधिकारी जेटी सूर्यवंशी के सामने अपना रोष व्यक्त किया। इस दौरान सुर्यवंशी ने पिंपरखेड स्थित प्राथमिक आरोग्य केंद्र से एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर इस मामले की जांच कर वरिष्ठों को रिर्पोट प्रस्तूत करने का आश्वासन दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

बताया गया है कि मृतक किसान ओंकार पवार सुबह चांदोरा गांव में शमशान के पास सार्वजनिक कुंए में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी देने के बाद पुलिसकर्मी ढाई घंटे के बाद मौके पर पहुंचे। इसके बाद पंचनामा हुआ। पिंपरखेड स्थित प्राथमिक आरोग्य केंद्रा में दूरध्वनी कर एंबुलेंस देने की मांग की, लेकिन संबंधित कर्मी ने एंबुलेंस देने से इंकार कर दिया। ग्रामीण अस्पताल, नांदगाव ने भी हाथ ऊपर किए। सरकारी 108 क्रमांक की एंबुलेंस के साथ संपर्क किया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

नायब तहसीलदार व गटविकास अधिकारी ने जानकारी प्राप्त करने के बाद पिंपरखेड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस को लेकर जांच की। इस मामले की रिर्पोट वरिष्ठ अधिकारीयों को देने का आश्वासन दिया। कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद ग्रामीण शव लेकर ग्रामीण अस्पताल में पहुंचे। मृतक नारायण ओंकार पवार पर विविध कार्यकारी सेवा सोसायटी का 2 लाख 20 हजार रुपए व मध्य समय का 23 हजार मिलाकर कुल 2 लाख 43 हजार रुपए का कर्ज था।

Similar News