बुलडाणा में जिस शख्स की मौत हुई उसे था कोरोना संक्रमण

बुलडाणा में जिस शख्स की मौत हुई उसे था कोरोना संक्रमण

Tejinder Singh
Update: 2020-03-29 11:18 GMT
बुलडाणा में जिस शख्स की मौत हुई उसे था कोरोना संक्रमण

डिजिटल डेस्क, बुलडाणा। शनिवार को कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गई। रविवार को उसकी रिपोर्ट आई तो कोरोना से मौत की पुष्टी हो गई। भारत में भी अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के करीब एक हाजर से अधिक मामले सामने आए है. जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 26 तक पहुंच गई है। इसी बीच जिला अस्पताल में शनिवार को एक व्यक्ती को भर्ती कराया गया.

उसे तीन से चार दिनों तक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जब हालत नहीं सुधरी तो जिला सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जांच के बाद उसे आइसोलेशन में दाखिल किया गया। भर्ती करने के एक घंटे बाद ही मरीज की मौत हो गई थी। उसकी रिपोर्ट जांच के लिए नागपुर भेजी थी। रिपोर्ट आने के बाद जिला शल्य चिकित्सक डाॅ. प्रेमचंद पंडित ने यह बात स्पष्ट कर दी कि, उस व्यक्ति की मौत कोरोना के चलते ही हुई है.

महाराष्ट्र में अब तक 196 केस सामने आए हैं। इनमें 155 मरिजों पर इलाज चल रहा है. देश में मौतों का आंकड़ा बढ़ा है

Tags:    

Similar News