एक सड़क ऐसी भी - कछपुरा क्रॉसिंग के पास केवल धुंध - यहाँ धूल से नहाते हैं लोग, बीहड़ जैसे हो गए पेड़-पौधेे

एक सड़क ऐसी भी - कछपुरा क्रॉसिंग के पास केवल धुंध - यहाँ धूल से नहाते हैं लोग, बीहड़ जैसे हो गए पेड़-पौधेे

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-24 10:30 GMT
एक सड़क ऐसी भी - कछपुरा क्रॉसिंग के पास केवल धुंध - यहाँ धूल से नहाते हैं लोग, बीहड़ जैसे हो गए पेड़-पौधेे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्मार्ट शहर में एक ऐसी भी बस्ती है जहाँ के रहवासी धूल से नहा जाते हैं। इतना भर नहीं, आसपास की पूरी जलवायु भी बीहड़ों जैसी हो गई है। पेड़-पौधों का रंग लाल पड़  चुका है और पत्तियों पर धूल-मिट्टी की मोटी स्थायी लेयर चढ़ गई है। 
बवाल मचा तो पानी से धुलाई 
मिट्टी-धूल से हलाकान लोगों ने मंगलवार को दोहपर में जब हंगामा किया तो नगर निगम के कुछ अधिकारी मौके पर पहुँचे। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना था कि धूल से निजात दिलाने के लिए समय-समय पर पानी से धुलाई जरूरी है। लोगों का आक्रोश देखकर तत्काल टैंकर बुलाए गए और सफाई कराई गई। कछपुरा माल गोदाम से लगी ऐसी तीन-चार कालोनियाँ हैं जहाँ की रंगत ही बदल गई है। रेलवे क्रासिंग से मालगोदाम को जोडऩे वाली सड़क तो बनी लेकिन कब धूल में दफ्न हो गई, पता भी नहीं चला। 
यहाँ उतने इंसान नहीं गुजरते जितना कि वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। सबसे ज्यादा परेशानी खनिज लेकर पहुँचने वाले ट्रकों ने खड़ी की है। क्षेत्रीय निवासी संजय जैन का कहना है कि नगर निगम भारी-भरकम टैक्स तो लेता है लेकिन अधिकारियों को नागरिकों की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है। क्षेत्र के सुमित यादव, कस्तूरी बाई भी यही कहती हैं कि एक सड़क और साफ-सफाई के लिए कई बार निगम के सामने गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन सुनवाई नहीं होती। क्षेत्रीय रहवासियों को श्वास संबंधी बीमारियाँ जकडऩे लगी हैं। 
 

Tags:    

Similar News