लाभांवित पट्टाधारियां के लिए एक स्पेशल अभियान चलाया जाए - कलेक्टर श्री सिंह

लाभांवित पट्टाधारियां के लिए एक स्पेशल अभियान चलाया जाए - कलेक्टर श्री सिंह

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-28 09:44 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, धार। कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को जनपद पंचायतों की विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली और उन्होने जिलें में अब तक बनाई गई, संचालित ,निर्माणाधीन व प्रस्तावित गौशालों की जानकारी लेकर समस्त नवनिर्मित गौशालाओं का संचालन एक सप्ताह के भीतर प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि सभी गौशालाओं में पशुओं की व्यवस्था की जाए तथा प्रत्येक जनपद में एक सप्ताह के भीतर नवीन गौशाओं के लिए स्थान चयन किया जाए। जहॉ आवारा पशु नहीं मिल रहे वहॉ पर एसएचजी समूह आपने स्वयं के पशुओं को भी रख सकते है। सभी गौशालाओं में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि गौशाला से अपने क्षेत्र के पशु प्रेमियों को जोडे जिससे वे अन्य लोगो को भी गौसेवा के लिए प्रेरित करे। सभी एसडीएम यह सुनिश्चित करे कि गौशालाओं में बिजली, पानी और चरनोई की उचित व्यवस्था हो। उन्होने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिन जनपदों में प्रगति कम है, वहॉ कार्य में तेजी लाई जाए। श्री सिंह ने जिले में मनरेगा अंतर्गत मजदुरों की जानकारी लेकर विस्तार से समीक्षा की और जिन क्षेत्र में कार्य कम है वहॉ पर नए कार्य प्रारंभ किए जाए। उन्होने निर्देश दिए कि लाभांवित पट्टाधारियों के लिए एक स्पेशल अभियान चलाया जाए। जिससे उनकी भूमि को उरर्वर किया जाए। साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाऐं भी सुनिश्चित की जाए। उन्होने जनपद सीईओं को निर्देश दिए अपने क्षेत्र में रूरल टूरिज्म को बढावा देने के लिए नवाचार के अवसर दिए जाए। उन्होने निर्देश दिए कि स्ट्रीट वेंडर के लिए जो केस तैयार है उन्हे पोर्टल खुलते ही दर्ज करवाया जाए। स्टीट वेंडर अंतर्गत जो हितग्राही छूट गये है उनका रजिस्टेशन कराये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होने निर्देश दिए कि पौधारोपण के कार्य के उपरान्त जिन क्षेत्रों में पौधो की स्थिति ठीक नहीं है वहॉ के सचिव तथा जीआरएस के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। सभी ग्राम पंचायतों के माईक्रो प्लान बनाकर मनरेगा कार्य किये जाये। मनरेगा अंतर्गत लेबर नियोजन, जियोटेंग, गौशाला निर्माण, सामुदायिक चारागाह विकास, पशु शेड निर्माण के कार्यो की समीक्षा कर कार्यो को गुणवत्ता एवं समय सीमा में पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही मजदूरो को मजदूरी का भुगतान निर्धारित समय सीमा में कराने के निर्देश दिये गये। ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता के रजिस्ट्रेशन बैंक में प्रकरणों का वितरण निर्धारित समय सीमा में कराये जाने के निर्देश दिये गये। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा, अपर कलेक्टर श्री एस एस सोलंक, समस्त एसडीएम , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मौजूद थे।

Similar News