सूखे पड़े हैंडपंप से अचानक फूटी पड़ी तेज जलधारा

सूखे पड़े हैंडपंप से अचानक फूटी पड़ी तेज जलधारा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-01 12:07 GMT

डिजिटल डेस्क बक्सवाहा । प्रकृति कब क्या बदलाव कर दे यह सभी की समझ से परे है। ऐसा ही एक मामला बकस्वाहा विकासखंड की ग्राम पंचायत पाली के ग्राम कछार में सामने आया है। शासकीय प्राइमरी स्कूल के सामने लगे एक सरकारी हैंडपंप में अचानक तेज रफ्तार के साथ जलधारा निकलने लगी है। 
कुछ दिन से सूखा था
यह हैंडपंप कुछ दिन से पानी नहीं दे रहा था। सुबह करीब 7 बजे लोगों ने देखा कि हैंडपंप के प्लेटफॉर्म के नीचे से अचानक पानी की तेज धारा निकल रही है। जो करीब 5 हॉर्सपावर की रफ्तार से प्लेटफॉर्म के नीचे केसिंग से निकल रही है। यह खबर गांव में फैली और लोगों का हुजूम लग गया, कुछ लोग इसे भगवान का प्रसाद मान रहे हैं। कछार गांव के देवेंद्र यादव,विशाल यादव सहित अनेक लोगों ने बताया कि यह हैंडपंप पहले पानी नहीं दे रहा था, लेकिन आज अचानक तेज जलधारा निकल रही हैै। गांव वालों का कहना है कि अगर पानी निकलने की यही रफ्तार रही तो यह शुभ संकेत है, यहां एक जलाशय बनाने की योजना पर काम किया जा सकता है।  इस हैंडपंप से करीब आधा किलोमीटर दूर जूड़ी नदी है, इसके अलावा आसपास अन्य कोई बड़ा जलस्रोत नहीं है। 

Tags:    

Similar News