शिकार के लिए फैलाया करंट, चपेट में आने से युवक और मवेशी की मौत

शिकार के लिए फैलाया करंट, चपेट में आने से युवक और मवेशी की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-04 08:25 GMT
शिकार के लिए फैलाया करंट, चपेट में आने से युवक और मवेशी की मौत

डिजिटज डेस्क मंडला।  वन्य प्राणियों के लिए फैलाए गए करंट की चपेट मे आ जाने के कारण यहां एक आदिवासी युवक की दर्दनाक मौत हो गई । मृतक अपने साथ खेती के लिए दो पाड़े भी लेकर घर जा रहा था इनमें से एक पाड़े की भी मौत हो गई । केटीआर के बफर जोन में वन्यप्राणीयों के शिकार की घटना थम नहीं रही है। लापरवाह वन अमले का फायदा उठाकर कुछ लोगों  द्वारा  शिकार की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जंगल से गुजरी हाईटेंशन लाइन से तार बिछाकर वन्यप्राणी को मारा जा रहा है। मोतीनाला थाना क्षेत्र के सालीवाड़ा जंगल के कक्ष क्रमांक 830 बीट अज्ञात लोगों के द्वारा बिछाया गये करंट से एक ग्रामीण और मवेशी की मौत हो गई है। जानकारी के बाद वन और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच कार्रवाई शुय कर दी है। जानकारी के अनुसार मोतीनाला  सालीवाड़ा बीट खिरसाड़ी परिक्षेत्र गढ़ी में शिकार के लिए किसी हाईटेंशन लाइन से जीआई तार खींच कर बिछा दिया। जिससे की  वन्य प्राणी का यहां निकलने पर मौत हो जाए। बताया गया कि पौढ़ी गढ़ी निवासी दशरथ तेकाम अपने साथी पूरनलाल साहू के साथ बालाघाट के पाण्डातराई ग्राम से दो पड़ा लेकर जंगल के रास्ते से आ रहे थे। सुबह के समय जंगल में शिकारियों द्वारा बिछाई गई तार उन्हें नहीं दिखाई दी जिसकी चपेट में दशरथ आ गया। जोरदार करेंट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक पड़ा भी करंट की चपेट में आने से मर गया। घटना की सूचना मिलते ही मोतीनाला पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। बताया गया कि जंगल सगौन के पेड़ों से घिरा हुआ है। जहां वन सुअर चीतल, संभार, खरगोश समेत अन्य वन्य जीवों को मारने के लिए अज्ञात लोगो द्वारा करंट बिछया दिया गया। जंगल से जाने वाले हाईटेंशन लाईन से जीआई तार बिछाकर करंट छोडा़ गया। लगातार शिकार की घटनाओं से वन्यप्राणी की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है।

Similar News