आचार्य कुल रत्न भूषण जी महाराज का रैपुरा में अल्प प्रवास

पन्ना आचार्य कुल रत्न भूषण जी महाराज का रैपुरा में अल्प प्रवास

Ankita Rai
Update: 2022-02-15 06:21 GMT
आचार्य कुल रत्न भूषण जी महाराज का रैपुरा में अल्प प्रवास

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर में पंचकल्याणक महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 14 फरवरी को सुबह ०8 बजे रैपुरा दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य कुल रत्न भूषण महाराज का कटनी से रैपुरा के लिए आगमन हुआ। जहां रैपुरा के दिगंबर जैन समाज के लोगों ने आचार्य श्री की भव्य अगुवाई की। तत्पश्चात आचार्य श्री नगर रैपुरा में भ्रमण करते हुए कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र के लिए रवाना हुए। वहीं आचार्य श्री ने प्रतिज्ञा ली है कि विद्यासागर जी महाराज के दर्शन पश्चात वह आहार ग्रहण करेंगे। पंचकल्याणक महामहोत्सव सहित अन्य धार्मिक आयोजनों की तैयारियां अंतिम दौर में है। जैन मुनि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के सानिध्य में यहां आयोजन होना है। जिसके लिए आचार्य श्री ससंघ कुंडलपुर में है। उनके साथ 300 से अधिक की संख्या में जैन मुनि और माताओं के संघ भी कुंडलपुर में विराजमान हैं। कार्यक्रम में विश्व के सबसे बडे और ऊँचे जैन मन्दिर का भी बडे बाबा जी को समर्पित किया जाएगा। वही नए भव्य मंदिर निर्माण का कार्य भी अंतिम दौर में है। मुनि सुधा सागर महाराज और योग सागर महाराज ने आज कुंडलपुर के आसपास चल रही तैयारियों का जायजा लिया और व्यवस्थाएं देखीं। पंचकल्याणक महोत्सव के लिए विशाल डोम बनाये गए हैं। आयोजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंडाल और टेंट सहित पार्किंग और हेलीपैड से लेकर सभी व्यवस्थाए की गई हैं। 

Tags:    

Similar News