जुआ- मटका अड्‌डों पर विशेष पुलिस दल का छापा

अकोला और वाशिम में कार्रवाई जुआ- मटका अड्‌डों पर विशेष पुलिस दल का छापा

Tejinder Singh
Update: 2022-04-24 10:19 GMT
जुआ- मटका अड्‌डों पर विशेष पुलिस दल का छापा

डिजिटल डेस्क, अकोला। मूर्तिजापुर ग्रामीण पुलिस थाने की सीमा में आने वाले ग्राम हिरपुर सांजापुर में जुआ खिलाया जा रहा है। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक के विशेष दल को मिली। इस जानकारी के आधार पर विशेष पुलिस दल ने गांव में छापा मारा इस कार्रवाई में जुआ खिलवाने वाला अशोक भिमराव भगत पुलिस को नजर आया जिस पर कार्रवाई की गई। उसके पास से 5050 रूपए नकद, मटका चिटि्ठयां पुलिस ने बरामद की अलावा उसके सहयोगी आरोपी देवीदास उदयभान तायडे के खिलाफ मूर्तिजापुर ग्रामीण में मामला दर्ज कराया गया। 

पारस में जुआ अड्डे पर छापा

विशेष पुलिस दल ने शनिवार को पारस में चल रहे एक वरली मटके के अड्‌डे पर छापा मारा जिसमें 5 आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई की गाज पड़ी। छापे में पुलिस को नकद 5200 रूपए 6 मोबाइल मिलाकर कुल 29800 रूपए का माल बरामद करने में सफलता मिली। विशेष पुलिस दल को खबर मिली कि पारस के बरड मोहल्ला इलाके में वरली मटका खेला जा रहा है। जानकारी के आधार पर पुलिस ने यहां रेड की। इस छापे में पुलिस ने भिकाजी तायडे, गजानन भगत, शेख रियाजोद्दीन शेख जियाउद्दीन, अब्दुल आरिफ अब्दुल रहमान, शेख हसन शेख अब्दुल्ला सभी निवासी पारस के खिलाफ बालापुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर , अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस दल के प्रमुख विलास पाटील व उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस उप महानिरीक्षक के दल की मंगरुलपीर के सटोरियों पर कार्रवाई

जिले की मंगरुलपीर में आइपीएल क्रिकेट पर शुरु सट्टा अड्डे पर पुलिस उपमहानिरीक्षक के स्वतंत्र दल ने 21 अप्रैल की मध्यरात्री को कार्रवाई करते हुए अड्डे को बर्बाद कर दिया । इस कार्रवाई मंे लाखं रुपए का माल बरामद करने के साथही सट्टाबाज़ार मंे सक्रिय बड़ी हस्तियों को गिरफ्तार किया गया । मंगरुलपीर के संभाजीनगर मंे किराए पर लिए गए घर में प्रमोद परलीकर तथा अन्य 3 व्यक्तिों द्वारा मुंबई इंडियन्स व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुरु क्रिकेट मैच पर सट्टा खेले जाने की गोपनिय सूचना मिलते ही पुलिस उपमहानिरीक्षक के आदेश पर पथक ने 21 अप्रैल की मध्यरात्री को उक्त स्थान पर छापा मारकर घर में सट्टा खेलनेवाले चारों के कब्जे से 36 मोबाइल, चार लैपटाप, वाईस रेकार्डर, 3 एलईडी टीवी, प्रिंटर, एक चौपहिया वाहन, दो दुपहिया वाहन समेत 10 लाख 97 हज़ार का माल जब्त किया । इस मामले मंे आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 465, 468, 471, सूचना तकनीकी अधिनियम व धारा 4, 5 महाराष्ट्र जुआ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया । 

परलीकर के खेत मंे मटका अड्डा ध्वस्त}इसी प्रकार दुसरी घटना में फरियादी अमरावती कार्यालय के सहायक पुलिस निरीक्षक निलेश देशमुख ने शिकायत दर्ज कराई की विनोद परलीकर के मालिकी के वरुड मार्ग पर स्थित खेत में कुछ लोग वरली मटके की मोबाइल पर खायवाडी कर रहे है । इस कारण उक्त स्थान पर छापा मारकर आरोपी विनोद रमेशराव परलीकर (संभाजी नगर), मंगेश विजय मोरे (मठ मोहल्ला), परेश विद्याधर पटेल (कैम्प रोड), ज्ञानेश्वर शिवाजी देगावे (वलाडी तहसील देवणी जिला लातूर) दिपक राजू भट (उमरी बु खापरी तहसील मंगरुलपीर), तुलशिराम केशवराव भेडारकर (खालापुरी मेस के समीप अकोट जिला अकोला), संतोष नामदेव भानसे (सुटाला तहसील खामगाव), यशोदिप हंसराज घरडे (वणी जिला यवतमाल), योगेश विजय जाधव (तांदूलवाडी, जिला बुलडाणा), विलास रामदास दहाते (नंदनवन कालोनी नागपुर) मनिष दिनकरराव व्यास (इतवारी चौक नागपुर), राहूल मारुति सोनटक्के (अशोकनगर, मंगरुलपीर), दिपक अशोक खवले मालेगांव जिला वाशिम, विरेंद्र सुरजपालसिंग ठाकुर (गुजाल कालोनी भुसावल), हरीष विश्वनाथ भालेराव (खवले वेटाल मालेगांव) आदि सभी के पास से पुलिस ने 4 लाख 13 हज़ार 600 रुपए का माल ज़ब्त किया । सम्बंधितों पर धारा 420, 66 सी, 66 डी आइटी एक्ट 4, 5, मुंबई जुआ अक्ट के अनुसार अपराध दर्ज किया गया । 19 में से 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि आरोपी विनोद परलीकर फरार होने की जानकारी पुलिस ने दी । 22 अप्रैल को आरोपियांे को न्यायालय के समक्ष पेश करने पर न्यायालय ने उन्हें 25 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया ।
 

Tags:    

Similar News