छतरपुर: जिले में एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के तहत की जा रही है कार्यवाही

छतरपुर: जिले में एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के तहत की जा रही है कार्यवाही

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-07 08:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। छतरपुर नागरिकों में मास्क के उपयोग के प्रति जागरूकता लाने और जरूरतमंद लोगों को मास्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार सभी नगरीय निकायों में एक से 15 अगस्त तक एक मास्क-अनेक जिंदगी जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार छतरपुर जिले में नागरिकों को मास्क का उपयोग कर स्वयं को कोरोना संक्रमण से बचाने के साथ ही इसके संक्रमण के प्रसार को रोकने में अहम भूमिका निभाने की अपील की जा रही है। इसी क्रम मे आज 6 अगस्त 2020 को एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के तहत छतरपुर शहर के डाकखाना चौराहा, चौबे तिराहा एवं पन्ना नाका में बिना माक्स के घूम रहे लोगों के चालान काटे गए। अभियान के तहत आज कुल 55 चालान काटे गए एवं 100 मास्क वितरित किए गए। साथ ही में लोगों को यह समझाइश दी गई की अनावश्यक घर से बाहर ना निकले केवल बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले और सार्वजनिक स्थानों पर 2 गज की दूरी बनाए रखें एवं मास्क अनिवार्य रूप से पहने।

Similar News