धान खरीदी में जो उठा रहे गलत लाभ उन पर हो कार्यवाही सांसद ने की धान उपार्जन व्यवस्था की समीक्षा,

धान खरीदी में जो उठा रहे गलत लाभ उन पर हो कार्यवाही सांसद ने की धान उपार्जन व्यवस्था की समीक्षा,

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-27 10:27 GMT
धान खरीदी में जो उठा रहे गलत लाभ उन पर हो कार्यवाही सांसद ने की धान उपार्जन व्यवस्था की समीक्षा,

डिजिटल डेस्क जबलपुर । धान उपार्जन व्यवस्था की समीक्षा कर खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश सांसद राकेश सिंह ने अधिकारियों को दिये। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक में उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि खरीदी के पुख्ता इंतजाम होने चाहिये और इस व्यवस्था का गलत तरीके से लाभ उठाने का प्रयास करने वाले बिचौलियों पर कठोर कार्यवाही की जाये।  सांसद ने अधिकारियों से कहा कि उपार्जन को लेकर किसानों के सामने आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों को तत्काल दूर करने के प्रयास करें। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि धान के उपार्जन के लिये जिले में 95 खरीदी केंद्र बनाये गये हैं। अभी तक सात हजार से अधिक किसानों को एसएमएस भेजे जा चुके हैं और करीब सवा चार सौ किसानों से 1 हजार 880 क्विंटल धान का उपार्जन किया जा चुका है। साफ - सुथरी धान लेकर आएँ
कलेक्टर ने किसान संघों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र के किसानों को एसएमएस मिलने पर ही खरीदी केंद्रों तक पहुँचने व साफ-सुथरी और एफएक्यू क्वालिटी की धान लेकर आने की समझाइश दें।  बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित सहित विभिन्न किसान संघों के प्रतिनिधि मौजूद थे। 
 

Tags:    

Similar News