अलीराजपुर: खाद्य सामग्री की जांच कर सैम्पल लिये, एक्सपायरी खाद्य सामग्री की विनिष्टिकरण की कार्रवाई की

अलीराजपुर: खाद्य सामग्री की जांच कर सैम्पल लिये, एक्सपायरी खाद्य सामग्री की विनिष्टिकरण की कार्रवाई की

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-16 09:43 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अलीराजपुर। अलीराजपुर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के मार्गदर्शन एवं एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड के दिशा निर्देशन में राजस्व अमले ने खाद्य पदार्थों में मिलावट मुक्ति अभियान के तहत अलीराजपुर में विभिन्न खाद्यान्न, मिठाई दुकानों आदि पर जांच की कार्रवाई की। इस दौरान दुकानदारों को एक्सायरी, दूषित, मिलावटी एवं अमानक स्तर की खाद्य सामग्री अथवा कोल्डीक्स का विक्रय नहीं करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही दुकानों से एक्सपायरी, अमानक स्तर की एक्सपायरी खाद्य सामग्री जप्त करते हुए विनिष्टिकरण की कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती गुप्ता के मार्गदर्शन में जिलेभर में खाद्य पदार्थों में मिलावट मुक्ति अभियान के तहत अमानक स्तर की खाद्य सामग्री जप्ति तथा नष्टीकरण की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही दुकानदारों को समझाइश भी दी जा रही है कि साफ, ताजा और मिलावट मुक्त खाद्य सामग्री का विक्रय करें। त्योहारों के मद्देनजर मावा, दुग्ध, मिठाईयां, नमकीन आदि की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित हो इसके लिए प्रशासन द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। बाजार में दूषित, मिलावटी एवं अमानक स्तर की खाद्य सामग्री अथवा कोल्डीक्स का विक्रय ना हो यह भी सुनिश्चित कराया जा रहा है। राजस्व, खाद्य विभाग, पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें बाजार में दुकानों पर सघन जांच करते हुए शुद्ध और ताजी खाद्य सामग्री का विक्रय हो यह सुनिश्चित करा रही है। खाद्य विभाग द्वारा मिठाईयों एवं अन्य खाद्य सामग्री के सेम्पल लेने की कार्रवाई भी की जा रही है। उक्त कार्रवाई में खादय पदार्थों की जांच करते हुए 10 किलो नमकीन, 6 किलो दलिया, 1 किलो मिल्क पाउडर एवं 50 चिप्स के पैकेट जप्त कर ट्रेचिंग ग्राउंड में नष्ट किये गए। अलीराजपुर में उक्त कार्रवाई में तहसीलदार श्री केएल तिलवारे, नायब तहसीलदार श्री शशांक दुबे एवं अन्य राजस्व टीम के सदस्य एवं पुलिस तथा खाद्य विभाग की मैदानी टीम उक्त कार्रवाई कर रही है।

Similar News