वैक्सीन लगने के बाद संक्रमण की चपेट में आए, सैंपल की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

वैक्सीन लगने के बाद संक्रमण की चपेट में आए, सैंपल की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-15 14:14 GMT
वैक्सीन लगने के बाद संक्रमण की चपेट में आए, सैंपल की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट की जाँच के लिए जबलपुर जिले के सैंपल्स दिल्ली भेजे जा रहे हैं। बता दें कि मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब द्वारा जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 6 नमूने चुनकर भोपाल भेज दिए गए हैं। इनमें से ऐसे सैंपल्स भी हैं, जिनमें व्यक्ति वैक्सीन लगने के बाद भी कोरोना संक्रमित हो गया। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए निर्धारित क्राइटेरिया में से एक क्राइटेरिया यह भी है। जिले में नए संक्रमितों का ग्राफ लगातार कम हुआ है। ऐसे में लैब विशेषज्ञों के सामने निर्धारित क्राइटेरिया पर खरे उतरने वाले 6 नमूने चुनने की चुनौती थी। लगभग 15 दिन बीत जाने के बाद नमूने चुन लिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि एक पखवाड़ा पहले  प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से पीडि़त मरीज सामने आने के बाद, प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्णय लिया था। केंद्र सरकार डेल्टा प्लस की गंभीरता को देखते हुए "वैरिएंट ऑफ कंसर्न" घोषित कर चुकी है। 
 

Tags:    

Similar News