नागपुर में शुरू हुई मराठी फिल्म की शूटिंग

नागपुर में शुरू हुई मराठी फिल्म की शूटिंग

Anita Peddulwar
Update: 2019-02-07 10:02 GMT
नागपुर में शुरू हुई मराठी फिल्म की शूटिंग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरानगरी इन दिनों फिल्मों की शूटिंग का केंद्र बनता जा रहा है। यहां कई फिल्मों की शूटिंग चल रही है। निर्माताओं को शहर के कई स्पॉट शूटिंग के लिए पसंद आ रहे हैं। नागराज मंजुले निर्देशित फिल्म ‘झुंड’ की शूटिंग शहर में एक महीने पहले से ही चल रही है। इसके अलावा खापरखेड़ा के पास भानेगांव उपासे ले-आउट परिसर में मराठी फिल्म "प्लस माइनस" की शूटिंग भी की जा रही है। फिल्म का दिग्दर्शन कुंदन साद द्वारा किया गया है।  फिल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका ‘नाल’ और ‘झुंड’ में काम कर चुके गणेश देशमुख निभा रहे हैं।

शूटिंग के मुहूर्त पर  फिल्म निर्माता नितीन चौहान, सहायक दिग्दर्शक समीर वेलेकर, आशाीष उपासे, जय सिंह जालंदर, भीमराव आवले, नारायण उपासे, रवींद्र चिखले, पुरुषोत्तम चांदेकर, अरुण महाजन, दीपक जालंदर, श्रीराम साद, दिवाकर घेर आदि उपस्थित थे। शुरुआत गणेश प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर खापरखेड़ा औष्णिक विज केंद्र के  मुख्य अभियंता राजेश पाटील ने फिल्म के कलाकारों को शुभकामनाएं दी। संचालन सुनील जालंदर ने किया। इस दौरान क्षेत्रीय नागरिक अभिषेक चिंचोलकर, अक्षय सावरकर, सौरभ भांडारकर, राहुल भुते, आकाश भररे, राहुल भोयर, मंगेश रामटेके, अक्षय येवले, हिमांशु भांडारकर, ओमप्रकाश साद आदि उपस्थित थे। 

VNIT  में दो दिवसीय "रिसर्च स्कॉलर डे" परिषद कल से
विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी) द्वारा 8 और 9 फरवरी को रिसर्च स्कॉलर्स-डे 2019 दो दिवसीय परिषद का आयोजन किया गया है। परिषद में शोधार्थियों और उनके सुपरवाइजरों के कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा। संस्थान द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार शोधार्थियों के पेटेंट, रिसर्च जर्नल व कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को सामने लाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है। यह आयोजन का तीसरा वर्ष है।

कार्यक्रम में उद्योग जगत की कई कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. एन.एस. व्यास करेंगे। वीएनआईटी डायरेक्टर प्रो. पी.एम. पड़ोले, संयोजक प्रो. एम.वी. आवरे, प्रो.जमीन भट, डॉ. टी. गुप्ता, डॉ. एस.के. नायक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में ए. देशपांडे, डॉ. अनवरी दौड, डॉ. राजकुमार सिंह, पुनील सिंह, प्रो. लॉरेंस काजमेरस्की, प्रो. अनिल कटायनथारियिल और संजीव पिंपाले बतौर विशेषज्ञ शामिल होंगे।

Similar News