ग्रामीण की हत्या कर शव को बोरी में पैक कर खदान में फेंका, जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीण की हत्या कर शव को बोरी में पैक कर खदान में फेंका, जांच में जुटी पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-16 12:57 GMT
ग्रामीण की हत्या कर शव को बोरी में पैक कर खदान में फेंका, जांच में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क  बकस्वाहा । थाना क्षेत्र से 3 किलोमीटर दूर ग्राम मंगरई के शाह क्रेशर की खदान में प्लास्टिक की बोरी में शव बरामद हुआ है। मंगलवार को गांव के युवक द्वारा जब उक्त शव को देखा गया तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा खाई से शव को बोरी को बाहर निकाला गया और उसकी पहचान कल्याण सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी  मंगरई के रूप में पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने क्रेशर के आसपास छानबीन कर सुराग तलाशने के प्रयास किए। वहीं कल्याण सिंह  के परिजनों के अनुसार ??13 सितंबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट डाली गई थी। पुलिस जानकारी में पता चला है कि अधेड़ की हत्या करने के बाद खदान में शव को बोरी में भरकर फेंका गया है। पुलिस कल्याण की किससे रंजिश थी, फिलहल इस एंगिल पर मामले की जांच में जुट गई है।
कल्याण सिंह निवासी मंगरई बीते 13 सितंबर से गुमशुदा थे। इसकी जानकारी बकस्वाहा थाने में परिजनों ने दी। पर पुलिस ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, तभी आज सुबह से एक युवक ने पुलिस को जानकारी दी और बताया कि खदान में एक बोरी में लाश उतरा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पहुंची और शव को खदान में से निकाला। इसके बाद एफएसएल की टीम के साथ मिलकर अपनी जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के खेतों में भी आरोपियों के निशानदेही की तलाश की। वहीं जनचर्चा है कि जिस दिन से कल्याण सिंह गुमशुदा है, उस दिन फ़ोन पर किसी से लडऩे जैसी आवाज आई और फिर वो घूमने निकल गए और फिर वापस घर नहीं आए। साथ ही कल्याण सिंह बाहर काम करने गए थे तो वहां से घर आए थे और जहां काम करते थे। वहां से पैसे भी लाए थे, पर पुलिस इसे अंधे हत्या कांड की तरह देख रही है। वहीं एसआई धन सिंह नलवाय ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है। हत्या की आशंका जताई जा रही है।
 

Tags:    

Similar News