कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानो को दी सलाह

कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानो को दी सलाह

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-23 13:08 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अलीराजपुर। उप संचालक कृषि श्री के.सी.वास्केल के निर्देशानुसार जिला स्तरीय डायग्नोस्टिक दल एवं कृषि वैज्ञानिक के द्वारा दिनांक 21.07.2020 को विकास खंड अलीराजपुर के ग्राम इंदरसिंह की चौकी के किसान श्री लक्ष्मण चौंगड के खेत मे मुंगफली एवं उडद की फसलों का जिला स्तरीय डायग्नोस्टिक दल एवं कृषि वैज्ञानिक के द्वारा खेतो का भ्रमण किया गया। इसमे किसान के खेत मते मुगफली एवं उडद की फसल का निरीक्षण किया गया जिसमे मुंगफली की फसल मे कालर रूट राट नामक बिमारी का प्रकोप फसल मे देखा गया, जिसके नियंत्रण हेतु किसान को कृषि वैज्ञानिक एवं विभागीय अधिकारियो के द्वारा कार्बनडिजम एवं मेंकोजेब 25-30 एम.एल. प्रति पंप मंुगफली की फसल मे स्प्रे एवं ट्रेचिंग करने की सलाह दी गई साथ ही फसल मे सिचाइ्र करने की सलाह दी गई ताकि फसल के रोग मे नियंत्रण हो सकें।किसान के खेत मे उडद फसल की भी बुवाई की गई थी, जिसमे बहुत ही कम क्षेत्र मे येलो मोजेक (उडद का पीलापन) बिमारी प्रतीत हुई। इस हेतु किसान को उक्त प्रभावित पौधो को उखाडकर नष्ट करने की सलाह दी ताकि अन्य पौधों मे इस रोग का फैलाव ना हो सके। अधिक क्षेत्र मे प्रभावित होने पर किसाना को इमीडाक्लोप्रीड 17.8 एस.एस 30 एम.एल. प्रति पंप या प्रोपेनोफास 40 ईसी $ 4 ई.सी. सायपरमेथी्रन का 40 एम.एल. का स्प्रे करने की सलाह दी गई। जिला स्तरीय डायग्नोस्टिक दल प्रभारी श्री बी.एस.बघेल एवं कृषि वैज्ञानिक डा.आर.के.यादव,अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री एन.एस.पटेल, सहायक संचालक कृषि श्री रंजीत डावर,वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी श्री बी.एल.भिंडे एवं कृषि विकास अधिकारी अनिल अवास्या, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी इदेश अचाले भी उपस्थित हुए।

Similar News