एयरगन अड़ाकर दुकानदार को लूटा - सामान के नहीं दिए थे पैसे

एयरगन अड़ाकर दुकानदार को लूटा - सामान के नहीं दिए थे पैसे

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-05 09:56 GMT
एयरगन अड़ाकर दुकानदार को लूटा - सामान के नहीं दिए थे पैसे

डिजिटल डेस्क सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत मार्तण्ड कॉम्पलेक्स में दुकानदार पर एयरगन तानकर तीन बदमाशों ने तीन हजार रुपए लूट लिए। इस वारदात से रेलवे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया तो वहीं पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर दो लूटेरो को पकड़ लिया। जबकि तीसरे की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक राकेश गुप्ता पुत्र रामस्वरुप गुप्ता 50 वर्ष निवासी बांस नाका टिकुरिया टोला की दुकान स्टेशन परिसर से लगे मार्तण्ड काम्पलेक्स में संचालित है। हमेशा की तरह बुधवार सुबह भी वह दुकान पर बैठे थे,तभी लगभग साढ़े 6 बजे तीन युवक आ धमके। उन्होंने पांच अखबार लिए और चल पड़े। यह देखकर राकेश ने पैसे मांगे तो असामाजिक तत्वों ने गाली-गलौज कर पिस्टलनुमा एयरगन तान दी और एक बदमाश में काउंटर से तीन हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। लूटेरो के जाते ही पीडि़त ने शोर मचाकर आस-पास के दुकानदारों और यात्रियों को एकत्र कर आपबीती सुनाई और कोतवाली जाकर वारदात की शिकायत कर दिया जिस पर धारा 394,34 का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। 
दो आरोपी हिरासत में
पीडि़त और मौके पर रहे प्रत्यक्ष दर्शियों से पूछताछ के बाद ही सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर पुलिस ने तीनों संदेहियों को चिन्हित कर तलाश शुरु कर दी। कई जगह छापामारी करते हुए देर शाम सिविल लाइन निवासी अंशुमान सिंह और फैजान खान को हिरासत में ले लिया गया। जिनके कब्जे से एक एयरगन और चाकू भी बरामद किया गया मगर तीसरा युवक राहुल शुक्ला पकड़ में नहीं आया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर लूट की रकम बरामद करने की कोशिश की जा रही थी।

Tags:    

Similar News