सीमा क्षेत्र बढ़ने से अकोला महानगर पालिका को मिलेगी अधिक निधि

सीमा क्षेत्र बढ़ने से अकोला महानगर पालिका को मिलेगी अधिक निधि

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-07 18:42 GMT
सीमा क्षेत्र बढ़ने से अकोला महानगर पालिका को मिलेगी अधिक निधि

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के नगर विकास राज्यमंत्री रणजीत पाटील का कहना है कि अकोला महानगर पालिका के लिए आंवटित निधि का खर्च नियमों के तहत हुआ है। बुधवार को विधान परिषद में शिवसेना सदस्य गोपीकिसन बाजोरिया ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से इस संबंध में मुद्दा उठाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की तरफ से मनपा को मिलने वाली निधि को खर्च करने का फैसला विभागीय आयुक्त ले रहे हैं। अकोला मनपा के सदन के सदस्यों को विश्वास में नहीं लिया जा रहा है।बाजोरिया ने  कहा कि खर्च की जाने वाली निधि का श्रेय लेने के लिए विशिष्ट लोगों के पोस्टर लगाए जाते हैं।

यह भी पढ़ें :पत्नी के आरोपों के बाद मो. शमी की सफाई- मेरे खिलाफ साजिश रची गई

नागरिकों को मुलभूत सुविधाएं देने के लिए कुछ ही दिनों में बढ़ेगी निधि 
विभागीय आयुक्त ही टेंडर मंगवाते हैं और निधि वितरित करने का निर्णय लेते हैं। इसके जवाब में पाटील ने कहा कि प्रशासन से जु़ड़ी दो-तीन परियोजना का निर्णय विभागीय आयुक्त के स्तर पर हुआ होगा। लेकिन आवंटित निधि नियमों के अनुसार ही खर्च की गई है। इस दौरान पाटील ने कहा कि पोस्टर लगाने की कोई शिकायत अभी तक नहीं मिली है। यदि इस तरह की कोई शिकायत मिलती है तो मामले में उचित कार्रवाई होगी। पाटील ने बताया कि अकोला मनपा की सीमा क्षेत्र को बढ़ाया गया है। इसके मुद्देनजर नागरिकों को मुलभूत सुविधाएं देने के लिए आगामी समय में निधि बढ़ा कर दी जाएगी। पाटील ने बताया कि साल 2013-14 से साल 2016-17 के बीच मनपा को 124 करोड़ 45 लाख रुपए आवंटित की जा चुकी है।

Similar News