अलीराजपुर: कोविड -19 वैक्सीनेशन के तहत मीडिया वर्कशॉप का आयोजन हुआ

अलीराजपुर: कोविड -19 वैक्सीनेशन के तहत मीडिया वर्कशॉप का आयोजन हुआ

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-15 10:18 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अलीराजपुर। अलीराजपुर कोविड -19 वेक्सीनेशन के तहत मीडिया वर्कशॉप का आयोजन कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में हुआ। वर्कशॉप में कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती संस्कृति जैन सहित प्रिंन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मीडियाकर्मी उपस्थित थे। उक्त कार्यशाला में कोविड -19 वेक्सीनेशन के संबंध में वेक्सीनेशन प्रक्रिया, वेक्सीनेशन हेतु दायित्वों सहित वेक्सीनेशन के संबंध में आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारी पॉवर पाइंट प्रेजेन्टेशन एवं वीडियों के माध्यम से साझा की गई। इस अवसर पर मीडियाकर्मियों के वेक्सीन एवं वेक्सीनेशन की प्रक्रिया संबंधी प्रश्नों के उत्तर कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने दिये। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने बताया 16 जनवरी 2021 को जिले में तीन स्थानों पर कोविड -19 का टीकाकरण प्रारंभ होगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया उक्त वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है। उन्होंने बताया प्रत्येक व्यक्ति को कोविड -19 वैक्सीन के दो डोज लगेंगे। पहला डोज लगने के बाद 28 वें दिन दूसरा डोल लगाया जाएगा। सबसे पहले फ्रंट लाइन में कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जा चुकी है। कार्यशाला में सीएमएचओ डॉ. प्रकाश ढोके एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नरेन्द्र भयडिया ने पूरी टीकाकरण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।

Similar News