बाघ के सारे दांत घिसे, कान्हा में भूख से बाध की मौत

बाघ के सारे दांत घिसे, कान्हा में भूख से बाध की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-18 16:58 GMT
बाघ के सारे दांत घिसे, कान्हा में भूख से बाध की मौत


डिजिटल डेस्क मंडला। कान्हा नेशनल पार्क के किसली परिक्षेत्र के मोचीदादर बीट में मंगलवार देर शाम एक उम्रदराज बाघ का शव मिला है। तकरीबन चार-पांच दिन पुराने गल चुके शव के परीक्षण के बाद कान्हा के फील्ड डायरेक्टर एस.के. सिंह ने बाघ की भूख के कारण मौत होने की आशंका जताई है। श्री सिंह के मुताबिक बाघ के केनाइन टीथ (अंदर के दांत जिनसे वह शिकार को फाड़ता है) घिसे हुए पाए गए। केनाइन टीथ घिसे होने के कारण वह शिकार नहीं कर पायाहोगा और उसकी मौत हुई होगी।
गश्ती दल को मिला शव-
हासिल जानकारी अनुसार मोचीदादर बीट के कक्ष क्रमांक 645 में सुरक्षा दल को गश्त के दौरान दुर्गंध महसूस हुई। जंगल में आसपास सर्चिंग करने पर बाघ का गला हुआ शव पड़ा मिला। इसकी जानकारी फील्ड डायरेक्टर को दी गई। सूचना मिलते ही फील्ड डायरेक्टर अधिकारियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रात में ही शव का परीक्षण किया। फील्ड डायरेक्टर श्री सिंह के अनुसार शव गल जाने के कारण बाघ की पहचान नहीं हो सकी है। शव परीक्षण में मृत बाघ के केनाइन टीथ और अन्य दांत घिसे हए पाए गए, जिससे बाघ के उम्रदराज, तकरीबन 15 साल का होने का अनुमान है। बुधवार को पशु चिकित्सकों ने शव परीक्षण कर सेंंपल एकत्र किये, तत्पश्चात अंतिम संस्कार किया गया।

Tags:    

Similar News