पशुओं के टीका खरीदी टेंडर प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी, आरोपों के लिए जांच समिति गठित 

पशुओं के टीका खरीदी टेंडर प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी, आरोपों के लिए जांच समिति गठित 

Tejinder Singh
Update: 2018-04-20 14:59 GMT
पशुओं के टीका खरीदी टेंडर प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी, आरोपों के लिए जांच समिति गठित 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में पशुओं के टीका खरीदी की टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी के लगे आरोपों की जांच के लिए राज्य सरकार ने समिति गठित कर दिया है। प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (सेवा) मुकेश खुल्लर की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है। समिति को अगले महीने 5 मई तक जांच रिपोर्ट देनी होगी। शुक्रवार को सरकार के पशुसंवर्धन, दुग्धव्यवसाय विकास, मत्स्य व्यवसाय विभाग की तरफ से शासनादेश जारी किया गया।

इसके अनुसार साल 2017 में नागपुर में हुए महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान विधान परिषद में विपक्ष ने केंद्र सरकार के एफएमडी (खुरपका-मुंहपका) प्रतिरोधक कार्यक्रम के तहत राज्य में पशुओं के लिए टीका खरीदने के टेंडर प्रक्रिया में घोटाले का आरोप लगाया था। विपक्ष ने टीका खरीदी टेंडर की फाइल में तत्कालीन पशुसंवर्धन, दुग्धव्यवसाय विकास, मत्स्य व्यवसाय (पदुम) विभाग के प्रधान सचिव द्वारा उठाए गए सवाल की जांच की मांग की थी। इस पर प्रदेश के पशुसंवर्धन, दुग्धव्यवसाय विकास, मत्स्य व्यवसाय मंत्री महादेव जानकर ने टेंडर प्रक्रिया की जांच का आश्वासन दिया था। इसके अनुसार सरकार ने एक सदस्यीय जांच समिति गठित की है। 

Similar News