बाल-बाल बचा एंबुलेंस चालक, घने कोहरे में टला हादसा

नागपुर-मुंबई राजमार्ग बाल-बाल बचा एंबुलेंस चालक, घने कोहरे में टला हादसा

Tejinder Singh
Update: 2021-11-24 11:55 GMT
बाल-बाल बचा एंबुलेंस चालक, घने कोहरे में टला हादसा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर-मुंबई राजमार्ग संख्या- 6 पर मंगलवार, 23 नवंबर की सुबह घने कोहरे का साया नजर आया। घने कोहरे के कारण स्थानीय किसान व लंबी दूरी के वाहनों के पहिए थम गए। इस बीच वसंतराव देशमुख प्रतिष्ठान द्वारा कोंढाली क्षेत्र में संचालित एबुलेंस चालक संजय  गायकवाड़ किसी मरीज को लेकर नागपुर के मेडिकल अस्पताल जा रहा था।  सुबह करीब 5 बजे के दौरान चाकडोह शिवार में कटी पहाड़ी के आगे घने कोहरे के चलते राजमार्ग  पर खड़े वाहन से चालक की सतर्कता से एंबुलेंस टकराने से बच गई। बताया जा रहा है कि, कोहरा इतना घना था कि, राजमार्ग पर दृश्यता सिर्फ 10 से 12 मीटर थी। ऐसे में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।   अधिकांश वाहन चालकों ने अपने वाहन होटल, ढाबे पर रोक दिए। सुबह करीब 8 बजे के बाद आसमान साफ होने के बाद आवाजाही सामान्य हुई।

Tags:    

Similar News