संभाग में आनंदक परिचय कार्यक्रम की शुरुआत छतरपुर से’ राज्य आनंद संस्थान की गतिविधियों का समाज में होगा विस्तार

संभाग में आनंदक परिचय कार्यक्रम की शुरुआत छतरपुर से’ राज्य आनंद संस्थान की गतिविधियों का समाज में होगा विस्तार

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-08 09:58 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। छतरपुर राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में सकारात्मक वातावरण के निर्माण हेतु प्रत्येक जिले में ऑनलाइन आनंदक परिचय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं संस्थान के डायरेक्टर इंद्रपाल सिंह ने छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को पत्र लिखकर आयोजन टीम का मार्गदर्शन करने का आग्रह किया है परिचय कार्यक्रम के आयोजन हेतु लखन लाल असाटी को सागर संभाग का समन्वयक नियुक्त किया गया है। आनंदक परिचय कार्यक्रम में राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट पर पंजीयन कराने वाले आनंदकों को सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा प्रत्येक जिले से 40 प्रतिभागी सम्मिलित हो सकेंगे यह कार्यक्रम प्रत्येक जिले में 3 दिनों तक चलेगा संभागीय टीम में दमोह से रमेश कुमार व्यास व प्रेमलता शर्मा छतरपुर से प्रदीप सेन व डॉ आर बी पटेल तथा विदिशा से अंजना श्रीवास्तव शामिल रहेंगे। छतरपुर से होगी शुरुआत सागर संभाग के सभी 6 जिलों में परिचय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनकी शुरुआत छतरपुर से शुक्रवार 21 अगस्त को होगी यह कार्यक्रम प्रत्येक शुक्रवार शनिवार और रविवार को आयोजित होंगें,सहयोगी टीम में आनंदम सहयोगी श्रीमती आशा असाटी व राम कृपाल यादव योगाचार्य सम्मिलित रहेंगे, दमोह में 28 से 30 अगस्त तक श्रीमती उषा ब्यास व दिलीप जोशी के सहयोग से सागर जिले में 4 से 6 सितंबर तकडॉक्टर यूबीएस गोर एवं सौरभ पांडे के सहयोग से, पन्ना जिले में 11 से 13 सितंबर तक प्रमोद अवस्थी एवं सुरेश त्रिपाठी के सहयोग से, निवाड़ी में 18 से 20 सितंबर तक बृजेंद्र कुमार पुरोहित और आशीष चतुर्वेदी के सहयोग से तथा टीकमगढ़ जिले में 25 से 27 सितंबर तक केएल जैन एवं प्रबल त्रिपाठी के सहयोग से संपन्न कराए जाएंगे।

Similar News