नहीं खुले लक्ष्मी माता मंदिर के कपाट

भक्तों में नाराजगी नहीं खुले लक्ष्मी माता मंदिर के कपाट

Tejinder Singh
Update: 2021-10-13 14:05 GMT
नहीं खुले लक्ष्मी माता मंदिर के कपाट

डिजिटल डेस्क, सेल। पिछले दो वर्ष से बंद मंदिरों के कपाट खोलने की अनुमति मिलने के बाद राज्य के सभी मंदिरों को भक्तों के लिए फिर से खोल दिया गया है, लेकिन तहसील के टाकली झ में प्रसिद्ध लक्ष्मी माता मंदिर का कपाट अभी भी बंद है, जिससे भक्तों ने रोष व्यक्त किया। टाकली (झ) में लक्ष्मी माता देवस्थान क्षेत्र में प्रसिद्ध है और इसे नवसा की देवी कहा जाता है। कोविड संक्रमण के कारण पिछले दो वर्ष  से इस मंदिर के कपाट बंद हैं।  हालांकि, हाल ही में राज्य के सभी मंदिरों के कपाट खोलने की अनुमति मिलने के बाद पंढरपुर, शिरडी और शेगांव के प्रसिद्ध मंदिरों के कपाट खोल दिए गए हैं। टाकली जिले में लक्ष्मी माता प्रसिद्ध है और नवरात्रि उत्सव पर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भक्त और प्रबंधन हर दिन दरवाजा खोलने के लिए बहस कर रहे हैं । लक्ष्मी माता देवस्थान के अध्यक्ष प्रशांत सावरकर से   इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कुछ भक्त हमें मंदिर के कपाट खोलने को कह रहे हैं, लेकिन भीड़ और कोरोना पालन के कारण मंदिर का मुख्य द्वार बंद रखना पड़ रहा है। इस बारे में देवी के भक्त राजा कोपुलवार ने बताया कि वह नागपुर का रहने वाले हैं  और पिछले दस सालों से   हर रोज नवरात्रि के दिन सुबह 6 बजे इस जगह पर आता हूं। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल से देवी के दर्शन नहीं हुए हैं। लेकिन इस साल उन्हें कपाट खोलने की अनुमति दी गई। लेकिन मंदिर के कपाट अभी तक नहीं खोले गए, जिससे भक्तों  में निराशा नजर आ रही है।

Tags:    

Similar News