टिकटॉक वीडियो बनाते समय हंसने तिलमिलाए युवक किया जानलेवा हमला

टिकटॉक वीडियो बनाते समय हंसने तिलमिलाए युवक किया जानलेवा हमला

Tejinder Singh
Update: 2019-06-06 16:06 GMT
टिकटॉक वीडियो बनाते समय हंसने तिलमिलाए युवक किया जानलेवा हमला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक के लिए वीडियो बनाने के दौरान हंसने से नाराज चार लड़कों ने एक लड़के पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। वारदात ठाणे के मुंब्रा इलाके की है। हमले के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। हमले के आरोपियों में से तीन नाबालिग हैं। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक मुंब्रा के आनंद कोलीवाडा इलाके में स्थित सैफी मस्जिद के पास आरोपी अब्दुल्ला अपने तीन नाबालिग साथियों के साथ टिकटॉक पर अपलोड करने के लिए वीडियो बना रहा था। आरोपियों की ऊटपटांग हरकतें देखकर वहां खड़े युसुफ अकबर सल्फी नाम के युवक को हंसी आ गई। आरोपियों की नजर युसुफ पर पड़ी तो वे आग बबूला हो गए। उन्होंने युसुफ से सवाल जवाब शुरू किया इसके बाद विवाद बढ़ा तो आरोपियों ने पहले युसुफ की लात घूंसों से पिटाई की फिर चॉपर से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए। वहीं जख्मी युसुफ को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है। शुरूआत में पुलिस को जानकारी दी गई थी कि चलते वक्त रास्ते में धक्का लगने के चलते हुए विवाद के बाद यह हमला किया गया लेकिन मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी में कैद वारदात से सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने अब्दुल्ला के अलावा तीन नाबालिग आरोपियों की भी पहचान कर ली है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

दोस्तों के साथ मिलकर बेटे ने ले ली पिता की जान

इसी तरह पिता के अवैध संबंधों से तिलमिलाए 19 वर्षीय लड़के ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसकी जान ले ली। मामले में आरोपी बेटे ने ही पिता की हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की काफी कोशिश की लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने आखिरकार अपना अपराध स्वीकार कर लिया। दरअसल बुधवार रात पौने ग्यारह बजे के करीब किसी ने फोन कर पुलिस को सूचना दी कि आरे कालोनी इलाके में स्थित केंद्रीय कुक्कुट पालन संगठन केंद्र की दीवार के पास एक शख्स घायल अवस्था में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने पाया कि एक 45 वर्षीय शख्स धारदार हथियारों के वार से गंभीर रूस से जख्मी अवस्था में पड़ा है। घायल शख्स को अस्पताल ले जाया गया लेकिन दाखिल करने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मृतक के पास शिनाख्त के लिए कोई दस्तावेज नहीं मिला लेकिन उसकी जेब में एक मोबाइल था जिसमें बैलेंस नहीं था। पुलिस ने 100 नंबर पर फोन कर मोबाइल नंबर हासिल किया जिससे मृतक की पहचान रामायण पांडे के रुम में हुई। इसके बाद पुलिस ने रामायण के बेटे अजय पांडे का नंबर हासिल किया और उससे संपर्क किया। अजय ने पिता के शव की पहचान करते हुए हत्या का मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने बुधवार को रामायण से संपर्क करने वाले सभी लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि बाप-बेटे के संबंध अच्छे नहीं थे। साथ ही वारदात के समय अजय की मोबाइल लोकेशन भी आरे इलाके में ही थी। इसके बाद पुलिस ने अजय से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि पिता के किसी और महिला से संबंधों से नाराज होकर उनसे अपने साथियों विनय सिंह व सुरेश यादव की मदद से पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
 

Tags:    

Similar News