196 फेस्टिव स्पेशल गाडिय़ों की घोषणा, पमरे को एक भी नहीं मिली, दूसरे राउंड में स्लॉट मिलने की उम्मीद

196 फेस्टिव स्पेशल गाडिय़ों की घोषणा, पमरे को एक भी नहीं मिली, दूसरे राउंड में स्लॉट मिलने की उम्मीद

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-14 09:25 GMT
196 फेस्टिव स्पेशल गाडिय़ों की घोषणा, पमरे को एक भी नहीं मिली, दूसरे राउंड में स्लॉट मिलने की उम्मीद

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेलवे बोर्ड ने फेस्टिव सीजन के लिए देश भर के सभी जोन के लिए 196 स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने का ऐलान मंगलवार को कर दिया, लेकिन पश्चिम मध्य रेलवे को इसमें एक भी ट्रेन की सौगात नहीं मिली है। माना जा रहा है कि अब दूसरे राउंड में पमरे को कुछ स्पेशल ट्रेनों का स्लॉट मिल सकता है। हालाँकि पहले राउंड में नई ट्रेनों के न मिलने से पमरे के जबलपुर सहित अन्य मंडलों के यात्रियों में निराशा है। रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग विवेक कुमार सिन्हा ने आदेश जारी कर कहा है कियह गाडिय़ाँ फेस्टिवल स्पेशल के नाम से 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलेंगी। वहीं रेलवे के सूत्रों का कहना है कि फेस्टिव सीजन में पमरे को एक भी ट्रेन की सौगात नहीं मिलना इस बात का परिचायक है कि जोन की तरफ से गाडिय़ाँ चलाने को लेकर जो प्रस्ताव भेजा गया था, वो रेलवे बोर्ड ने सेकेंड राउंड के लिए पेंडिंग कर दिया है। इससे त्यौहार के समय जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को नई ट्रेनों की सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा। जिससे वर्तमान में चलने वाली गाडिय़ों पर बोझ बढऩे की संभावना है।

Tags:    

Similar News