अनूपपुर - यातायात प्रभारी सूबेदार के कहने पर आरक्षक ने एंंट्री के नाम पर मांगे थे 50 हजार- ट्रैप

अनूपपुर - यातायात प्रभारी सूबेदार के कहने पर आरक्षक ने एंंट्री के नाम पर मांगे थे 50 हजार- ट्रैप

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-12 08:35 GMT
अनूपपुर - यातायात प्रभारी सूबेदार के कहने पर आरक्षक ने एंंट्री के नाम पर मांगे थे 50 हजार- ट्रैप

डिजिटल डेस्क अनूपपुर । लोकायुक्त पुलिस रीवा ने गुरुवार को अनूपपुर यातायात आरक्षक अब्दुल कलीम को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। यह राशि हिंदुस्तान पावर प्लांट एवं अमरकंटक ताप विद्युत गृह से निकलने वाले फ्लाई ऐश को बल्कर वाहन से सीमेंट फैक्ट्री तक ले जाने वाले वाहनों को एन्ट्री देने के नाम पर यातायात प्रभारी सूबेदार अमित विश्वकर्मा के कहने पर ली जा रही थी। मामले में यातायात प्रभारी को भी आरोपी बनाया गया है।   सतना जिले में रहने वाले योगेंद्र शर्मा के 29 बल्कर वाहन हिंदुस्तान पावर प्लांट एवं अमरकंटक ताप विद्युत गृह से निकलने वाले फ्लाई ऐश को सीमेंट फैक्ट्री तक ले जाते हैं। जिला यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा ने योगेंद्र शर्मा से हर महीने 50 हजार रुपए एंट्री के लिए मांगे थे। शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए पहले लिए जा चुके थे। इसी बीच, शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस रीवा में की। शेष 40 हजार की राशि देने के लिए  आरक्षक अब्दुल कलीम को शहर से बाहर सोन नदी के तट पर स्थित सुनसान स्थल पर बुलाया गया। लोकायुक्त एसपी राजेंद्र वर्मा के निर्देश पर अनूपपुर भेजी गई 20 सदस्यीय टीम ने अब्दुल कलीम को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। 
इनका कहना है
एंट्री वसूली के नाम पर 50 हजार रुपयों की रिश्वत की मांग की गई थी। आरक्षक को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। 
राजेंद्र वर्मा, एसपी लोकायुक्त रीवा
 

Tags:    

Similar News