कृषक पुरूस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

कृषक पुरूस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-07 09:47 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, टीकमगढ़। टीकमगढ़/निवाड़ी जिले के समस्त कृषकों को सूचित किया जाता है कि कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा परियोजना) के तहत मूल्यांकन वर्ष 2019-20 की गतिविधियों के आधार पर कृषक पुरूस्कार एवं कृषक समूह पुरूस्कार हेतु कृषकों द्वारा अपनाई गई कृषि तकनीकी, उपज एवं उत्पादकता के आधार पर इच्छुक कृषक/कृषक समूह आवेदन दिनांक 30 नवम्बर 2020 तक कर सकते है। जिसमें टीकमगढ /निवाडी जिले से विभिन्न पांच इन्टरप्राइजेज ( कृषि/उद्यानिकी/पशुपालन/मत्स्य/कृषि अभियांत्रिकी/रेशमपालन) गतिविधियों में एक - एक कृषक को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 25000/- रूपये (पच्चीस हजार) एवं जिले में प्रत्येक विकासखण्ड से पांच विभिन्न इन्टरप्राइजेज (कृषि/उद्यानिकी/पशुपालन/मत्स्य/कृषि अभियांत्रिकी/रेशमपालन) गतिविधियों के एक - एक कृषक को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 10000/- रूपये ( दस हजार) का पुरूस्कार तथा जिले में पांच विभिन्न इन्टरप्राइजेज ( कृषि/उद्यानिकी /पशुपालन/मत्स्य/कृषि अभियांत्रिकी) गतिविधियों के एक - एक कृषक समूह को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 20000 रूपये (बीस हजार) का पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा। पुरूस्कार के विषय में निर्णय लेने का पूर्ण अधिकार कलेक्टर सह अध्यक्ष आत्मा गवर्निंग बोर्ड का रहेगा। कृषकों से अनुरोध है कि पुरुस्कार हेतु निर्धारित प्रपत्र प्रत्येक विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/ब्लॉक टैक्नोलॉजी मैनेजर (बी.टी.एम.) से तथा परियोजना संचालक आत्मा जिला टीकमगढ़ से प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही उद्यानिकी कृषक उद्यान विभाग से/पशुपालक कृषक पशुपालन विभाग से/मछली पालक कृषक मछली पालन विभाग से एवं कृषि अभियांत्रिकी कृषक अभियांत्रिकी विभाग के आवेदन पत्र संबंधित विभाग के माध्यम से भरकर दिनांक 30 नवम्बर 2020 तक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/ब्लॉक टैक्नोलॉजी मैनेजर (बी.टी.एम.) कार्यालय में शाम 5 बजे तक जमा सकते है।

Similar News