National level परीक्षा से हो जजों की नियुक्ति, Chief Justice को भेजा पत्र

National level परीक्षा से हो जजों की नियुक्ति, Chief Justice को भेजा पत्र

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-08 18:15 GMT
National level परीक्षा से हो जजों की नियुक्ति, Chief Justice को भेजा पत्र

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। courts में जजों की नियुक्ति National level चयन परीक्षा की प्रक्रिया से कराए जाने को लेकर एक पत्र नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के युवा प्रकोष्ठ ने देश के Chief Justice को भेजा है।

सैकड़ों नागरिकों के हस्ताक्षरयुक्त पत्र में कहा गया है कि नियुक्ति प्रक्रिया में मौजूद विसंगतियों के चलते हाईकोर्ट के अलावा निचली कोर्टों में जजों के पद बड़ी संख्या में खाली पड़े हैं। इन विसंगतियों को दूर करने के लिए जरूरी है कि पूरे देश में एक ही प्रक्रिया अपनाई जाए। देश भर में हाईकोर्टों के अलावा और अधीनस्थ courts में 2,81,25,056 मामले लंबित है। High Courts में जजों के रिक्त पदों की संख्या 407 है जबकि अधीनस्थ courts में 2014 में रिक्त पदों की संख्या में 4589 थी, जो 2016 में बढ़कर 5875 हो गई है। युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने बताया कि किसी भी कोर्ट में जजों की नियुक्ति के संबंध में Central government की कोई भूमिका नहीं होती है। Justice Department द्वारा 28 अप्रैल को Supreme court के Chief Justice को पत्र लिखकर एक केन्द्रीय चयन तंत्र बनाने के अलावा और भी कई सुझाव दिए गए थे। इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर यह पत्र भेजा गया है। 

Similar News