कोरोना से जंग : मेडिकल-मेयो में 382 बेड की तैयारी, लगातार बढ़ रहे मरीजों को लेकर युद्धस्तर पर इंतजाम

कोरोना से जंग : मेडिकल-मेयो में 382 बेड की तैयारी, लगातार बढ़ रहे मरीजों को लेकर युद्धस्तर पर इंतजाम

Tejinder Singh
Update: 2020-03-24 19:58 GMT
कोरोना से जंग : मेडिकल-मेयो में 382 बेड की तैयारी, लगातार बढ़ रहे मरीजों को लेकर युद्धस्तर पर इंतजाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दर्भ में भले ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आठ दिन से थमी हुई है, लेकिन महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में लगातार मरीजों के मामले सामने आ रहे हैं। पूरे प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 पार कर चुका है। इसे ध्यान में रखते हुए शहर के दो बड़े सरकारी अस्पतालों में बेड संख्या बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। मेडिकल अस्पताल में 70 बेड की सुविधा बढ़ाकर 322 करने की तैयारी है। मेडिकल में अब तक कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए वार्ड नंबर 25 के अलावा वार्ड नंबर 49 को भी तैयार किया गया है। पेईंग वार्ड के सभी कक्षों को भी आरक्षित कर दिया गया है। वहीं अब तक आए तीन पॉजिटिव मरीजों का उपचार जारी है। तैयारी के तहत मेडिकल में इंटेंसिव क्रिटिकल केयर यूनिट (आईसीसीयू) में करीब 200 बेड रहेंगे, जबकि शेष 122 बेड ऐसे ही अन्य मरीजों के िलए रहेंगे। वहीं, मेयो में अब तक सिर्फ वार्ड नंबर 24 में उपचार किया जा रहा था, जहां की बेड संख्या करीब 20 है। इसके अलावा उसी बिल्डिंग में स्ट्रक्चरल ऑडिट के बाद खाली किए गए वार्ड नंबर 6 को तैयार कर लिया गया है तथा वार्ड नंबर 4 को भी तैयार किया जा रहा है। तीनों वार्ड की कुल बेड क्षमता 60 है। विशेष बात यह है कि मेयो-मेडिकल प्रशासन ने बिना किसी नए निर्माण के बेड संख्या को बढ़ाया है।

 

Tags:    

Similar News