मेंटेना कंपनी के डायरेक्टर सहित दो लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, फर्जी चेक का मामला

मेंटेना कंपनी के डायरेक्टर सहित दो लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, फर्जी चेक का मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-13 08:33 GMT
मेंटेना कंपनी के डायरेक्टर सहित दो लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, फर्जी चेक का मामला

डिजिटल डेस्क, सीधी। जिले के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्रांतर्गत बघवार में संचालित बुढ़गौना सर्विस स्टेशन को 75 लाख रुपए का फर्जी चेक देने के मामले में मेंटेना कॉन्ट्रेक्शन कंपनी के डॉयरेक्टर पीवीएसबीएस राजू व केएनएस राजू उर्फ अरुण राजू सहित दो लोगों  के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

बुढ़गौना सर्विस स्टेशन के संचालक अनुज सिंह द्वारा बताया गया कि मेंटेना कॉस्ट्रक्शन कंपनी पिछले कई वर्षों से रीवा व सीधी में नहर निर्माण का कार्य कर रही है। लगभग 18 माह पूर्व मेंटेना कंपनी के डॉयरेक्टर ने स्वत: आकर उनसे बात की और कहा कि हमारा नहर निर्माण का कार्य शुरु हो गया है। आप हमारे कंपनी को डीजल व पेट्रोल देते रहें, हम आपको सिक्योरटी के रूप में चेक दे देता हूं। जब आपको पैसे की जरूरत होगी आप चेक लगा लीजिएगा।

इसके साथ ही उन्होंने 75 लाख रुपए का चेक ICICI बैंक का दे दिया। चेक पाने के बाद कंपनी को भरपूर मात्रा में डीजल व पेट्रोल देना शुरु कर दिया। जब देय पेट्रोल व डीजल की कीमत लगभग 74,08,226 लाख रुपए हो गई, तब उसके बताए अनुसार चेक लगा दिया। खाते में पैसे न होने की वजह से चेक बाउंस हो गया। जब चेक बाउंस हुआ, तब हमने उससे बात की तो कंपनी डायरेक्टर पैसा देने में आनाकानी करने लगा। मजबूर होकर लगभग एक वर्ष पहले न्ययालय में मेंटेना कंपनी सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया था। तब से मुकदमा चल ही रहा था इसी बीच दो लोगों ने न्यायालय में पेश होकर जवाब तलब किया बाकी दो लोग आज तक न्यायालय में पेश नही हुए।

बीते 18 जुलाई को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रीवा द्वारा मेंटेना कान्स्ट्रक्शन कंपनी सहित दो लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है। कंपनी के डॉयरेक्टर पीवीएसबीएस राजू व केएनएस राजू उर्फ अरुण राजू सहित दो लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

 

Similar News