आश्रमशाला की छात्राओं की महिला डॉक्टर से होगी जांच, उईके के निर्देश 

आश्रमशाला की छात्राओं की महिला डॉक्टर से होगी जांच, उईके के निर्देश 

Tejinder Singh
Update: 2019-07-15 16:35 GMT
आश्रमशाला की छात्राओं की महिला डॉक्टर से होगी जांच, उईके के निर्देश 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आदिवासी विकास मंत्री डॉ. अशोक उईके ने आश्रमशाला में रहनेवाली छात्राआें की महिला वैद्यकीय अधिकारियों से नियमित जांच कर उन्हेें हर मुमकीन सेवा-सुविधा देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मंत्री डॉ. उईके ने विभागीय आयुक्त कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर आदिवासी विकास विभाग के प्रोजेक्ट व योजनाओं की जानकारी लेकर दिशानिर्देश जारी किए। महिला बालविकास विभाग, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग को समन्वय बनाकर काम करने को कहा। विद्यार्थियों की शिक्षा व स्वास्थ्य के बारे में किसीप्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। आदिवासी योजना के तहत लाभार्थी का चयन करते समय आदिवासी विकास विभाग के प्रतिनिधि का रहना अनिवार्य कर दिया गया है। जिला वार्षिक आदिवासी घटक कार्यक्रम की समीक्षा की गई। निधि अब सीधे विद्यार्थियों के बैंक खाते (डीबीटी) में जमा हो रहा है। डिबीटी के कारण विभाग के काम में पारदर्शिता आने का दावा उन्होंने किया। 

मंत्री डॉ. उईके ने प्रकल्प अधिकारी व विभाग स्तर पर अधिकारियों से चर्चा कर कामकाज की समीक्षा की। टिसपी व ओटीएसपी योजना में खर्च हुई निधी की जानकारी ली। निधी का विनियोग करने की सूचना दी। हर तीन महीने में विभाग के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान महाराष्ट्र राज्य खनिकर्म मंडळ के अध्यक्ष आशीष जैस्वाल, जिला परिषद अध्यक्ष निशाताई सावरकर,विधायकगण सुधाकर देशमुख, मल्लिकार्जुन रेड्डी, सुधाकर कोहले, डॉ.मिलींद माने, अपर आदिवासी आयुक्त डॉ.संदीप राठोड, प्रकल्प अधिकारी चव्हाण, हेडाऊ व जिला परिषद, लोक कर्म विभाग, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News