आठवले की आरपीआई का सम्मेलन गडकरी करेंगे शिरकत, बसपा भी मुंबई में करेगी समीक्षा

आठवले की आरपीआई का सम्मेलन गडकरी करेंगे शिरकत, बसपा भी मुंबई में करेगी समीक्षा

Tejinder Singh
Update: 2019-09-05 15:50 GMT
आठवले की आरपीआई का सम्मेलन गडकरी करेंगे शिरकत, बसपा भी मुंबई में करेगी समीक्षा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत रामदास आठवले के नेतृत्व की रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया का शुक्रवार को सम्मेलन होगा। देशपांडे सभागृह में सम्मेलन में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी भी उपस्थित रहेंगे। उधर बहुजन समाज पार्टी ने भी चुनाव तैयारी शुुरु की है। शुक्रवार को ही बसपा की मुंबई में बैठक होगी। बैठक में जिला बसपा के प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री आठवले सम्मेलन के माध्यम से अपनी बात भाजपा के सामने रखने का भी प्रयास करेंगे। सम्मेलन में राज्य के सामाजिक न्याय राज्यमंत्री अविनाश महातेकर, आरपीआई के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश थूलकर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेेंगे। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में भी आठवले उपस्थित रहेंगे। आरपीआई की ओर से कहा गया है कि इस बार सम्मेलन महत्वपूर्ण होगा। आरपीआई की ओर से विदर्भ राज्य की मांग का प्रमुखता से समर्थन किया जा रहा है। सम्मेलन के माध्यम से इस मांग को आगे बढ़ाया जाएगा। गौरतलब है कि आठवले के नेतृत्व की आरपीआई ने भाजपा गठबंधन के तहत विधानसभा की 16 सीटों पर दावा किया है।

विदर्भ में कम से कम 4 सीटों पर दावा है। लेकिन भाजपा ने आरपीआई के दावे पर कोई जवाब नहीं दिया है। उधर शिवसेना के साथ भी भाजपा की सीट साझेदारी नहीं हो पायी है। ऐसे में आरपीआई सहित भाजपा के अन्य मित्रदलों में बेचैनी है। समय पर सीट साझेदारी नहीं हो पाने की स्थिति में आरपीआई को सभी सीटों से वंचित रहना पड़ सकता है। उधर बसपा ने हर बार की तरह अकेले ही चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। बहुजन नेतृत्व का दावा कर रही वंचित आघाड़ी से  तो हर स्थिति में दूरी बनाए रखने को कहा गया है। एेसे में शुक्रवार को प्रदेश प्रभारी रामअचल राजभर की अध्यक्षता में होनेवाली बसपा की बैठक पर पदाधिकारियों की नजर लगी रहेगी। बसपा ने 2 माह में संगठनात्मक फेरबदल किया है। जोन, विभाग व जिला स्तर पर नए पदाधिकारी व प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। सामाजिक समीकरण के आधार पर भी रणनीति पर कार्य चल रहा है। दावा किया जा रहा है कि शुक्रवार की बैठक के बाद बसपा का चुनाव कार्य नागपुर में भी दिखने लगेगा। 

 

Tags:    

Similar News