बंगलादेशी डकैतों ने जबलपुर में 5 व कटनी में डाली थी 1 डकैती 

बंगलादेशी डकैतों ने जबलपुर में 5 व कटनी में डाली थी 1 डकैती 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-05 08:17 GMT
बंगलादेशी डकैतों ने जबलपुर में 5 व कटनी में डाली थी 1 डकैती 

कन्नूर जेल में बंद डकैतों ने उगले डकैती के राज
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
नेपियर टाउन में कलर लैब संचालक के घर में  हुई डकैती के मामले में केरल में गिरफ्तार िकये गए मानिक उर्फ मोटू सरकार व उसके एक साथी इलियास से जबलपुर पुलिस ने जेल में पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने जबलपुर में 5 व कटनी में डकैती की 1 वारदात करना कबूल किया है। पूछताछ के बाद पुलिस खाली हाथ लौट आई है और अब उन आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए फिर एक दल को कन्नूर भेजा जाएगा।  
ज्ञात हो कि डकैती के एक मामले में पकड़े गये मोटू सरकार से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके एक साथी इलियास को कलकत्ता से गिरफ्तार किया था। दोनों इस समय कन्नूर जेल में बंद हैं। केरल पुलिस की जानकारी के बाद ओमती थाने से एक दल आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए कन्नूर भेजा गया था। जानकारों के अनुसार कन्नूर पहुँची पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने जबलपुर में  7 मई 2018 को रूपकला फोटो गैलरी के संचालक  निखिल अग्रवाल के नेपियर टाउन स्थित आवास में लाखों के जेवरात एवं नकदी की डकैती करना कबूल किया है वहीं 4 अन्य वारदातें व कटनी के अलावा आसपास के जिलों से अन्य डैकती की वारदातें करना कबूल किया है। पूछताछ के बाद पुलिस टीम वापस जबलपुर लौट रही है। यहाँ से दूसरी टीम को फिर से रवाना किया जाएगा, जो जेल में बंद दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आएगी।
 

Tags:    

Similar News