मवेशी के कोठे में छुपा था बंगलादेशी संतरा व्यापारी, पुलिस ने जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा

मवेशी के कोठे में छुपा था बंगलादेशी संतरा व्यापारी, पुलिस ने जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-21 17:18 GMT
मवेशी के कोठे में छुपा था बंगलादेशी संतरा व्यापारी, पुलिस ने जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/सौंसर। सौंसर के मोहगांव से पुलिस ने एक बांगलादेशी को पकड़ा है। संतरा का व्यापार करने आए बांगलादेशी को एक स्थानीय व्यापारी ने संरक्षण देकर उसे खेत में बने कोठे में छुपा रखा था। पुलिस ने बांगलादेशी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा है। वहीं संरक्षण देने वाले व्यापारी को सांैसर में क्वारेंटाइन किया है। बांगलादेशी तीन माह का वीजा लेकर भारत आया था। पुलिस यह नहीं बता पाई है कि उसका वीजा कब जारी हुआ था। पुलिस ने बांगलादेशी और संरक्षण देने वाले व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  
मोहगांव टीआई गोपाल घासले ने बताया कि बांगलादेशी नसीर हैदर पिता अत्ता मोहम्मद (55) को मोहगांव निवासी संतरा व्यापारी वासुदेव सुरकार (64) ने अपने खेत में बने कोठे में छुपाकर रखा था। मुखबिर की सूचना पर हैदर को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बांगलादेश के ढाका निवासी हैदर संतरा व्यापारी है। वह 16 अप्रैल को महाराष्ट्र के मोर्शी से सब्जी के वाहन में बैठकर सौंसर आया था। सौंसर संतरा मंडी में दो दिनों तक रहने के बाद उसे स्थानीय संतरा व्यापारी वासुदेव ने अपने यहां संरक्षण दिया था। हैदर को अपने खेत में बने कोठे में छुपाकर रखा था। वासुदेव ने विदेशी को संरक्षण दिया और प्रशासन व पुलिस से जानकारी छुपाई। पुलिस ने वासुदेव के खिलाफ धारा 188, 269, 270 आईपीसी और 7, 14 और बांग्लादेशी नसीर हैदर के खिलाफ बी, 15 विदेशी विषयक अधिनियम के तहत मामला कायम किया है। बांगलादेशी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। वहीं वासुदेव सुरकार को सौंसर के एक होस्टल में बने सेल्टर होम में क्वारेंटाइन किया है।

Tags:    

Similar News