फेंसिंग में उलझने से भालू की मौत, नागपुर टीटीसी में हुआ पोस्टमार्टम

कोंढाली फेंसिंग में उलझने से भालू की मौत, नागपुर टीटीसी में हुआ पोस्टमार्टम

Tejinder Singh
Update: 2022-01-02 11:20 GMT
फेंसिंग में उलझने से भालू की मौत, नागपुर टीटीसी में हुआ पोस्टमार्टम

डिजिटल डेस्क, कोंढाली। वर्ष का पहला दिन नागपुर विभाग के वन्यजीवों के लिए खराब गुजरा। शनिवार को कोंढाली वनपरिक्षेत्र अंतर्गत पांजरा गांव के पास एक भालू को मृत पाया गया। उसके मुंह में फेंसिंग के तार उलझे थे। पंचनामा कर उसका शव नागपुर के ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर लाया गया था। यहां पोस्टमार्टम हुआ तथा  सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए। अंदाज यह भी है कि भालू की मौत जहरखुरानी से हो सकती है। 

वन विभाग के अधिकारी पहुंचे

जानकारी के अनसार, कोंढाली  के उपवन  कोंढाली  के पांजरा  काटे  बिट  के खेत सर्वे  क्रमांक 384/1 के पांजरा गांव  के समीप निजी  ले-आउट में अंदाजन 5 वर्षीय नर भालू  कंटीले तारों में  फंसकर मरा हुआ दिखाई दिया। विभाग के अनुसार,  पांजरा  काटे  गांव  से  मात्र  पांच सौ  गज   दूरी  पर निजी  ले-आउट  में प्लॉटिंग का कार्य जारी है। ले-आउट धारक ने सुरक्षा के लिए चारों  ओर कंटीले (पांच लेन) तारों  का फेंसिंग  किया है। 1 जनवरी  को पांजरा  काटे  के कुछ लोग खेतों  की ओर  जा रहे थे, तो उन्होंने भालू को देखा। जानकारी  वन परिक्षेत्र अधिकारी निशिकांत कापगते तक पहुंची।

वे उप वन परिक्षेत्र अधिकारी  एफ बी  पठान,  वनरक्षक  एन डी  सोमकुंवर,  वाय टी नाप्ते  के साथ पांजरा काटे पहुंचे। उपविभागीय वन अधिकारी प्रज्योत पालवे  भी पहुंचे और पंचनामा  कर मृत  भालू  का शव पोस्टमार्टम के लिए नागपुर भेजा गया। घटना  स्थल  पर  वन विभाग  के वनरक्षक, नंदू धोटे, ममराज  चव्हाण, वन मजुर  किशोर कुसलकर,  पुंडलिक सरोदे  पुलिस  पटेल भी मौजूद  थे।

 

Tags:    

Similar News