बीड़ : संकल्प निरोगी अभियान के तहत 9 हजार से ज्यादा मरीजों की हुई मुफ्त जांच

बीड़ : संकल्प निरोगी अभियान के तहत 9 हजार से ज्यादा मरीजों की हुई मुफ्त जांच

Tejinder Singh
Update: 2021-07-23 11:52 GMT
बीड़ : संकल्प निरोगी अभियान के तहत 9 हजार से ज्यादा मरीजों की हुई मुफ्त जांच

डिजिटल डेस्क, बीड़। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के निर्देश और पालक मंत्री धनंजय मुंडे के मार्गदर्शन में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के जन्मदिन यानि 22 जुलाई को संकल्प निरोगी अभियान चलाया गया। जिले के गैर कोविड मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। कुल नौ हजार 816 मरीजों की जांच हुई, इस अभियान के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कुल 332 गर्भवती महिलाओं की जांच की जा चुकी है, साथ ही 53 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया, 154 गर्भवती माताओं की निशुल्क सोनोग्राफी की गई। 241 लोगों ने रक्तदान किया। 450 रोगियों के रिश्तेदारों की जांच की गई और कोरोना की तीसरे लहर के संबंध में जानकारी दी गई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले में 110 में 21 बच्चों की सर्जरी हुई और बाकी बच्चों की सर्जरी इसी सप्ताल की जाएगी।

Tags:    

Similar News