छात्रवृत्ति योजना के लाभार्थी छात्रों को वापस करनी होगी आधी फीस

छात्रवृत्ति योजना के लाभार्थी छात्रों को वापस करनी होगी आधी फीस

Tejinder Singh
Update: 2018-09-12 13:13 GMT
छात्रवृत्ति योजना के लाभार्थी छात्रों को वापस करनी होगी आधी फीस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में शैक्षणिक वर्ष 2018-19 में राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज शिक्षा शुल्क छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रोफेशनल कोर्स के दाखिले के लिए विद्यार्थियों से पूरी 100 प्रतिशत वसूल करने वाले शिक्षा संस्थाओं को अब 50 प्रतिशत फीस तत्काल वापस करना होगा। बुधवार को प्रदेश सरकार के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस संबंध में संशोधित शासनादेश जारी किया। सरकार ने कहा है कि प्रोफेशनल कोर्स में सीईटी के माध्यम से आर्थिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों से शिक्षा संस्थानों द्वारा पूरी फीस वसूली गई होगी।

उन शिक्षा संस्थानों को विद्यार्थियों को आधी फीस लौटानी होगी। राज्य सरकार ने मराठा आरक्षण के आंदोलन के बाद राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। योजना के तहत आर्थिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों की आधी फीस सरकार देती है। हालांकि कई शिक्षा संस्थानों पर विद्यार्थियों से पूरी फीस वसूलने का आरोप लगता है। इसके मद्देनजर सरकार की तरफ से समय - समय पर शिक्षा संस्थाओं को पूरी फीस न लेने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं। 

 

Similar News