स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग की जाए

स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग की जाए

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-20 09:47 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। होशंगाबाद आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे विभिन्न उत्पादों की मार्केटिंग हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने दिएl कमिश्नर ने गुरुवार को स्व सहायता समूह सदस्यों के साथ उत्पादों की गुणवत्ता एवं मार्केटिंग के संबंध में चर्चा कीl कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि स्व सहायता समूह सदस्यों द्वारा निश्चित ही अच्छी गुणवत्ता एवं पैकेजिंग वाले उत्पाद बनाए जा रहे हैं। इन उत्पादों को स्थानीय हाट बाजार एवं दुकानों में रखा जाए एवं उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग करें। अगरबत्ती निर्माण का कार्य कर रही स्व सहायता समूह सदस्य सरिता दामले एवं रश्मि मेहरा द्वारा अगरबत्ती निर्माण प्रक्रिया , विक्रय एवं लाभ के बारे में कमिश्नर श्री श्रीवास्तव को अवगत कराया गया l कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राहकों की पसंद एवं मांग के अनुसार अगरबत्ती आदि उत्पादों को और अधिक गुणवत्ता युक्त बनाने की दिशा में कार्य करें। साथ ही समूह द्वारा निर्मित अन्य उत्पादों जैसे साबुन, हैंडवॉश, फिनाइल, फ्लोर क्लीनर, सेनेटरी नैपकिन आदि को विकासखंड एवं जिला स्तर पर दुकानों के माध्यम से विक्रय किया जाए।

Similar News