ऑक्सी पल्स मीटर को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें मैसेज से रहे सावधान

ऑक्सी पल्स मीटर को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें मैसेज से रहे सावधान

Tejinder Singh
Update: 2020-07-30 16:22 GMT
ऑक्सी पल्स मीटर को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें मैसेज से रहे सावधान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के सायबर विभाग ने लोगों से ऑक्सी पल्स मीटर को लेकर आने वाले फर्जी संदेशों व सायबर धोखेबाजों से सावधान रहने की अपील की है। कोरोना महामारी के दौर में ऑक्सी पल्स मीटर को लेकर वाट्सएप पर फर्जी व ठगी के संदेश घूम रहे हैं। इन संदेशों में कहा जा रहा है कि यदि कोई एक विशिष्ट एप डाउनलोड कर लेता है, तो वह घर बैठकर अपनी बॉडी पल्स व खून में ऑक्सीजन की मात्रा को जान सकता है। इसके लिए अलग से पल्स ऑक्सी मीटर नामक उपकरण लेने की जरुरत नहीं है। एप डाउनलोड करने के लिए फोन पर लिंक भेजे जाते हैं।

सायबर पुलिस ने किया सतर्क 

इसे देखते हुए सायबर विभाग के विशेष पुलिस महानिरीक्षक ने नागरिकों से अपील है कि वे ऐसे संदेशों का शिकार होने से बचें। विशेषज्ञ डॉक्टरों के मुताबिक एप के जरिए पल्स व ऑक्सीजन के स्तर की जानकारी पूरी तरह से सही नहीं होती है। यह एप सुरक्षित नहीं है। सायबर ठग इस तरह के एप के जरिए आपके फोन से आपकी सारी जरूरी हासिल कर लेंगे। इसलिए  इस तरह के एप को डाउनलोड करने से बचें। यदि कोई एप का इस्तेमाल करता ही है तो फोन की सेटिंग में जाकर इन्हें निर्धारित एक्सेस ही दे। 
 

Tags:    

Similar News