बिलासपुर : तीन शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना : प्रति कक्षा 40 विद्यार्थियों को प्रवेश : निर्धारित से अधिक होने पर प्रवेश हेतु चयन लाटरी से

बिलासपुर : तीन शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना : प्रति कक्षा 40 विद्यार्थियों को प्रवेश : निर्धारित से अधिक होने पर प्रवेश हेतु चयन लाटरी से

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-08 08:43 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क बिलासपुर | बिलासपुर 7 जुलाई 2020 छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 से बिलासपुर में तीन शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की स्थापना की जा रही है। इन शालाओं में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रति कक्षा में 40 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। प्राप्त आवेदनों की संख्या 40 से अधिक होने पर लाॅटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा। इन शालाओं के प्रभारी के रूप में शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तारबाहर के लिये श्री पी.दासरथी सहायक संचालक शिक्षा, श्री संजय दुबे व्याख्याता विधि प्रकोष्ठ, श्री मुकेश मिश्रा सविशिअ बिल्हा एवं श्री योगेश पाण्डे संकुल समन्वयक दयालबंद होंगे। इस विद्यालय में लाॅटरी से चयन 8 जुलाई 2020 को समय 10.30 से 5.30 बजे तक होगा। इसी तरह शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लाजपतराय हेतु श्री मनोज राय सहायक संचालक आरएमएसए, डाॅ.आर.के.तिवारी व्याख्याता विधि प्रकोष्ठ, श्रीमती दीप्ती गुप्ता सविशिअ बिल्हा एवं श्री जी.के.जिलानी संकुल समन्वयक खपरगंज, लाटरी से चयन 9 जुलाई 2020 को 10.30 बजे से 5.30 तक तथा शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मंगला श्री अजय कौशिक सहायक संचालक योजना, श्री जे.के.शर्मा व्याख्याता विधि प्रकोष्ठ, श्री अखिलेश तिवारी सविशिअ. बिल्हा एवं श्री दिलेश्वर कनंग संकुल समन्वयक सेंदरी 10 जुलाई 2020 को 10.30 से 5.30 बजे तक प्रवेश हेतु लाॅटरी के माध्यम से चयन करेंगे। क्रमांक 441

Tags:    

Similar News