बिलासपुर पुलिस ने हांगकांग के ऑनलाइन ठग गिरोह का किया पर्दाफाश, राजस्थान से 4 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर बिलासपुर पुलिस ने हांगकांग के ऑनलाइन ठग गिरोह का किया पर्दाफाश, राजस्थान से 4 आरोपी गिरफ्तार

Sanjana Namdev
Update: 2022-12-09 09:11 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बिलासपुर।  बिलासपुरपुलिस ने चीन के हांगकांग से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। ठग गिरोह ने  सेंट्रल स्कूल के एक टीचर अमलेश लहरी  को कम समय में अधिक पैसे कमाने का झांसा दिया। उन्हें मेंटोरा रामा एप का लिंक भेज कर डाउनलोड कर इसमें अकाउंट बनाने के लिए कहा। ठगों ने बोला कि वो जितना पैसा अपने अकाउंट में जमा करेंगे उसके हिसाब से बोनस के साथ कमीशन मिलेगा। लालच में आकर  टीचर अमलेश ने अपने बैंक खाते से किश्तों में 21 लाख  53 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। इस पर उन्हें दो करोड़ रुपए से अधिक का फायदा होने की जानकारी दी गई। लेकिन, जब टीचर ने 2 करोड़ रुपए निकालने की बात कही, तब उनसे 10 लाख रुपए की मांग की गई। पैसा न होने की सूरत में टीचर पुलिस के पास पहुंचा। एसीसीयू प्रभारी हरविन्दर सिंह ने बताया कि पुलिस ने टीम बनाकर मामले की। इस दौरान ठगी की रकम जिन खातों में गई थी, उनकी जानकारी जुटाई गई। तब उनके राजस्थान में होने की जानकारी मिली। बिलासपुर पुलिस ने राजस्थान मेें 5 दिन तक कैंप किया और फील्ड वर्क के आधार पर 4 स्लीपर सेल को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में पाली थाना क्षेत्र के राहुल सुथार (19) पिता दिनेश सुथार, भिनय के राजकुमार उर्फ राजू सिंधी (38) पिता कन्हैयालाल सिंधी तथा हेमराज बैरवा (25) पिता राजकुमार बैरवा और लंबारे निवासी दीपेश वैष्णव उर्फ दीपू (19) पिता गोविंदादास शामिल हैं।

 

चीन के हांगकांग से जुड़े हैं तार, दिल्ली में बैठते हैं सरगना
एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि इस साइबर फ्रॉड गिरोह के चीन हांगकांग से संचालित होने की जानकारी मिली है। जिसके सरगना दिल्ली में बैठते हैं। इस मामले से जुड़े दो आरोपी जितेन्द्र तेजवानी निवासी राजस्थान, पंकज निवासी दिल्ली की पहचान हुई है, जिनकी तलाश की जा रही है। जांच में पता चला है कि सरगना गिरोह के सदस्यों को बतौर एजेंट रखते थे और उन्हें कमीशन देते थे। ठगी की रकम को सरगना अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लेते थे। फरार आरोपियों के पकड़े जाने के बाद इसके हांगकांग से जुड़े लोगों का नाम सामने आने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News