बिलासपुर : मरवाही विधानसभा उप निर्वाचन-2020 : शिकायतों के प्रति सतत् सजग रहें-संभागायुक्त

बिलासपुर : मरवाही विधानसभा उप निर्वाचन-2020 : शिकायतों के प्रति सतत् सजग रहें-संभागायुक्त

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-15 08:09 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बिलासपुर। 14 अक्टूबर 2020 मरवाही विधानसभा उप निवार्चन 2020 निर्विहन एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए संभागायुक्त डाॅ. संजय अंलग ने आज निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित गठित टाॅस्क फोर्स की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि मरवाही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आकस्मिक जांच के लिए विभिन्न उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है, उनसे सतत् संपर्क में रहें और प्रतिदिन प्रतिवेदन (रिपोर्ट) लें। यदि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए दिये जा रहे प्रलोभन सामग्रियों की जब्ती बनाई जाती है, तो उसे सघन जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करें। कमिश्नर ने कहा कि जांच कार्यवाही समय-सीमा के अन्दर किया जाना है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिकायतों के प्रति हमेशा सजग रहें और शिकायत मिलने पर तत्काल जांच की कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त वाणिज्यकर (जी.एस.टी) एवं आबकारी तथा संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Similar News