बिलासपुर : किसान कल्याण कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

बिलासपुर : किसान कल्याण कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-23 09:17 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बिलासपुर। केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। इन कार्यक्रमों के लिए कार्ययोजना और और क्रियान्वयन की रणनीति तैयार करने के लिए उद्यानिकी विभाग में जिला स्तरीय नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उप संचालक उद्यान बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों के कल्याण के लिए कृषि अधोसंरचना निधि, फाॅरमर्स प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन का गठन एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार, कार्ययोजना तैयार करने के साथ ही इन योजनाओं के क्रियान्वयन की रणनीति तैयार करने हेतु श्रीमती आकांक्षा उपाध्याय वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी को मोबाईल नंबर 9131368970 को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं श्रीमती गौरी सिंह सहायक ग्रेड-03 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Similar News