भाजपा ने मुझे और प्रणिति को दिया था ऑफर, शिंदे ने कहा- हमारे खून में है कांग्रेस 

भाजपा ने मुझे और प्रणिति को दिया था ऑफर, शिंदे ने कहा- हमारे खून में है कांग्रेस 

Tejinder Singh
Update: 2019-03-26 16:40 GMT
भाजपा ने मुझे और प्रणिति को दिया था ऑफर, शिंदे ने कहा- हमारे खून में है कांग्रेस 

डिजिटल डेस्क, पुणे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केन्द्रीय गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने सनसनीखेज जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे और प्रणिति शिंदे को पार्टी में आने का ऑफर दिया था, लेकिन हमारे खून में ही कांग्रेस है। इसलिए हमनें ऑफर ठुकरा दिया। शिंदे सोलापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने भाजपा के डॉ. जयसिध्देश्वर महाराज और वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रकाश आंबेडकर चुनावी मैदान में खड़े हैं। सोमवार को शिंदे ने शक्तिप्रदर्शन कर चुनाव का पर्चा भरा था। 

शिंदे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा द्वारा मुझे और प्रणिति शिंदे को पार्टी में आने की ऑफर दिया गया था। भाजपा जाति धर्म की राजनीति करती है। देश मंे तानाशाही की कोशिश की जा रही है। यह लोकतंत्र के लिए घातक है। इस चुनाव मंे जनता भाजपा के हाथों में सत्ता नहीं देगी। 

Similar News